दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जंग जारी है : यूक्रेन में 900 से अधिक शव बरामद, रूस ने कहा- हमला जारी रखेंगे - ukraine bombing

यूक्रेन में रूसी सैनिकों ने तबाही मचा रखी है (russia ukraine war). प्राप्त जानकारी के मुताबिक रूसी सेना की वापसी के बाद कीव इलाके में 900 से अधिक नागरिकों के शव बरामद किये गये हैं. वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन के रूसी क्षेत्र पर दावों के जवाब में कीव पर मिसाइल हमलों को बढ़ाने की बात कही. इससे और बर्बादी होने के आसार बढ़ गए हैं. वहीं, विश्व रूस के इस हरकत की कड़ी निंदा कर रहा है. जंग का आज 52वां दिन है और हकीककत यह है कि यूक्रेन जंग की आग में पूरी तरह से झुलस चुका है.

जंग में झुलसा यूक्रेन
जंग में झुलसा यूक्रेन

By

Published : Apr 16, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Apr 16, 2022, 11:12 AM IST

कीव : यूक्रेन में 51 दिनों से जंग जारी है. आज युद्ध 52वें दिन में प्रवेश कर चुका है. हालात संभलने के बजाय बिगड़ते ही जा रहे हैं. हालांकि, अमेरिका सहित विश्व के कई ताकतवर देश रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (russian president vladimir putin) से युद्ध सामप्त करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी कई बार पुतिन से जंग खत्म करने की गुहार लगाई है. लेकिन जंग के दौरान कई बार जेलेंस्की ने रूस के समक्ष नहीं झुकने की बात भी दोहराई है. इस तरह के टकराव से दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म होने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. दरअसल, रूस का महत्वपूर्ण युद्धपोत डूब चुका है. इस घटना से यूक्रेन पर तिलमिलाया रूस अब कीव पर हमले तेज करने की बात कह रहा है.

कीव क्षेत्र में 900 से अधिक नागरिकों के शव मिले: रूसी सेना की वापसी के बाद कीव इलाके में 900 से अधिक नागरिकों के शव बरामद किये गये हैं (Bodies of over 900 civilians recovered). क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ने यह जानकारी दी. कीव में क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख एंड्रीय नेबितोव ने कहा कि इन शवों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया गया था या फिर इन्हें अस्थायी रूप से दफनाया दिया गया था. पुलिस ने बताया कि आंकड़े इस बात की ओर संकेत कर रहे हैं कि 95 प्रतिशत गोली लगने के कारण हुई. पुलिस के मुताबिक रूसी कब्जे के दौरान सड़कों पर लोगों की हत्याएं की गईं. उन्होंने कहा कि मारे गये नागरिकों के बरामद शवों की संख्या 900 को पार कर गई है, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मलबे के नीचे और सामूहिक कब्रों में हर दिन शव मिल रहे हैं. बुचा में लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हुए, जहां 350 से अधिक शव मिले हैं. एंड्रीय कहा कि रूसी सेना उन लोगों को ढूंढ़ रही थी जिन्होंने यूक्रेन समर्थक मजबूत विचारों को व्यक्त किया.

मिसाइल हमले तेज करेगा रूस : रूस के क्षेत्रों में यूक्रेन के कथित हमलों के जवाब में रूस के रक्षा मंत्रालय यूक्रेन की राजधानी पर मिसाइल हमले तेज करने की बात कही है. काला सागर में तैनात रूस के प्रमुख युद्धपोत ‘मोस्कवा’ के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बाद बृहस्पतिवार को उसके डूब जाने से रूस को करारा झटका लगा है और उसने यह चेतावनी दी है. कीव पर हमले तेज करने की धमकी ऐसे वक्त आई है जब रूसी अधिकारियों ने यूक्रेन पर देश की सीमा से लगे ब्रयांस्क में करीब 100 आवासीय भवनों पर हवाई हमले शुरू करने और सात लोगों को घायल करने का आरोप लगाया.

रूसी अधिकारियों के अनुसार, ब्रांस्क क्षेत्र के क्लिमोवो गांव पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में करीब 100 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के चेर्निहाइव क्षेत्र में रूसी सेना ने यूक्रेन के एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराया जो कथित तौर पर ब्रांस्क क्षेत्र पर हमले में शामिल था.एक अन्य सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोड के अधिकारियों ने यूक्रेन द्वारा गोलाबारी की सूचना दी. रूस की राजधानी के नाम से प्रेरित युद्धपोत मोस्कवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद डूब गया. अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के अधिकारियों ने मोस्कवा में आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं की. युद्धपोत लंबी दूरी की 16 मिसाइलें ले जाने की क्षमता रखता था. जानकारों का कहना है कि युद्धपोत के डूबने से काला सागर में रूस की सैन्य क्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा.

इसके अलावा, यह घटना पहले से ही एक बड़ी ऐतिहासिक भूल के रूप में देखे जाने वाले यूक्रेन युद्ध में रूस की प्रतिष्ठा के लिए बड़ा झटका भी है. वहीं, राजधानी कीव सहित देश के उत्तरी हिस्से से पीछे हटने के बाद रूस पूर्वी यूक्रेन पर हमले की तैयारियों में जुटा है. ऐसे में युद्धपोत का डूबना रूस के लिए बड़ी सांकेतिक हार माना जा रहा है. रूस के राजधानी कीव पर कब्जा करने में विफल रहने और देश के पूर्व में हमले पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उत्तरी यूक्रेन से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के बाद कीव में जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. लेकिन अब नए सिरे से बमबारी शहर के निवासियों को मेट्रो स्टेशनों में शरण लेने और हवाई हमले के सायरन के बीच लौटने को मजबूर करेगी.

मारियुपोल पर सेना एवं खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जेलेंस्की विचार-विमर्श किया :यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने रूस के हमले का सामना कर रहे मारियुपोल बंदरगाह शहर को लेकर शुक्रवार को एक बैठक में देश के सैन्य नेताओं और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ चर्चा की. जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए रात में जारी एक वीडियो में कहा, बैठक संबंधी विस्तृत जानकारी को अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, लेकिन हम लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेरसोन और जापोरिझझिया के आस-पास के इलाकों पर कब्जा कर चुके रूसी बल दक्षिणी यूक्रेन में हर जगह असैन्य नागरिकों को आतंकित कर रहे हैं और सेना या सरकार की सेवा करने वाले हर व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.

जेलेंस्की ने कहा, आक्रमणकारियों को लगता है कि इससे उनके लिए क्षेत्र पर कब्जा करना आसान हो जाएगा, लेकिन वे बहुत गलत हैं. वे स्वयं को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने कहा, आक्रमणकारियों की समस्या यह नहीं है कि उसे कुछ कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त सैनिक या पत्रकार स्वीकार नहीं कर रहे. रूस की समस्या यह है कि उसे यूक्रेन का कोई भी व्यक्ति स्वीकार नहीं कर रहा और न ही कभी उन्हें स्वीकार करेगा. रूस ने यूक्रेन को सदा के लिए खो दिया.

पढ़ें :यूक्रेन को हथियारों का जखीरा देने के साथ ट्रेंड भी करेगा अमेरिका

हालांकि, यूक्रेन के अधिकारियों ने दावा किया है कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण रूसी युद्धपोत को मिसाइल हमला कर मार गिराया. अगर यह सच है तो यूक्रेन के लिए यह एक बड़ी जीत होगी. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के नाम दिए वीडियो संबोधन में रूसी युद्धपोत के डूबने की घटना की ओर इशारा किया. जेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों से कहा कि उन्हें इस युद्ध में 50 दिन तक जीवित रहने पर काफी गर्व होना चाहिए, जबकि रूस ने ‘उन्हें सिर्फ पांच दिन दिए थे.

पढ़ें :जंग जारी है : यूक्रेन का दावा, मिसाइल क्रूजर 'मोस्कोवा' कर दिया तबाह ; रूस ने किया खारिज

वहीं, रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि युद्धपोत एक बंदरगाह पर ले जाते समय आए तूफान में डूब गया. मंत्रालय के मुताबिक, युद्धपोत पर आमतौर पर 500 नाविक तैनात होते हैं और इसके डूबने से पहले ही चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित उतार लिया गया था, जिसके बाद उस पर लगी आग पर भी काबू पा लिया गया था. एक दिन पहले रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी सेना पर यूक्रेन की सीमा से लगे एक रूसी क्षेत्र में आवासीय भवनों पर हवाई हमले शुरू करने का आरोप लगाया था. रूसी अधिकारियों के मुताबिक इन हमलों में सात लोग घायल हो गए थे.

रूसी अधिकारियों के अनुसार, ब्रयांस्क क्षेत्र के क्लिमोवो गांव पर बृहस्पतिवार को हुए हमले में करीब 100 आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के चेर्निहीव क्षेत्र में रूसी सेना ने यूक्रेन के एक एमआई-8 हेलीकॉप्टर को मार गिराया जो कथित तौर पर ब्रयांस्क क्षेत्र पर हमले में शामिल था. एक अन्य सीमावर्ती क्षेत्र बेलगोरोड के अधिकारियों ने भी बृहस्पतिवार को यूक्रेन द्वारा गोलाबारी की सूचना दी.

Last Updated : Apr 16, 2022, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details