कीव : यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूस (Russia ukraine war 21st day) ने यूरोपीय मानवाधिकार परिषद से हटने का फैसला किया है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने भावनात्मक भाषण में कनाडा से मदद की अपील की है. वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बारे में यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden to visit Brussels attend NATO, EU summits) अगले सप्ताह यूरोप की यात्रा करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 मार्च को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि रूस ने संभावित समाधान को लेकर वार्ता में अपना रुख नरम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है.
यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के वीडियो पत्रकार की मौत
यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के एक वीडियो पत्रकार की उस समय मौत हो गई, जब वह कीव के बाहर एक अन्य संवाददाता के साथ यात्रा कर रहे थे और उनका वाहन गोलाबारी की चपेट में आ गया. कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कर्मचारियों को जारी बयान में कहा कि जान गंवाने वाले वीडियोग्राफर पियरे ज़ाक्रज़वेस्की (55) ने फॉक्स न्यूज के लिए इराक, अफगानिस्तान और सीरिया में भी युद्ध को कवर किया था.