दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जारी है जंग- जेलेंस्की लगा रहे मदद की गुहार, युद्ध के बीच बाइडेन करेंगे यूरोप का दौरा - president of russia vladimir putin

रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 21वां दिन है. युद्ध के बीच रूसी विदेश मंत्रालय का कहना है कि मास्को यूरोप की परिषद से हट रहा है. वहीं, बाइडेन यूक्रेन पर चर्चा के लिए यूरोप की यात्रा पर जायेंगे. दूसरी तरफ जेलेंस्की ने कनाडा से मदद की गुहार लगाई है. वहीं, खबरों की माने तो इस युद्ध को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है.

war photo
war photo

By

Published : Mar 16, 2022, 7:34 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 8:17 AM IST

कीव : यूक्रेन में जारी जंग के बीच रूस (Russia ukraine war 21st day) ने यूरोपीय मानवाधिकार परिषद से हटने का फैसला किया है. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने भावनात्मक भाषण में कनाडा से मदद की अपील की है. वहीं, दूसरी तरफ यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बारे में यूरोपीय नेताओं के साथ बातचीत के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Biden to visit Brussels attend NATO, EU summits) अगले सप्ताह यूरोप की यात्रा करेंगे. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 24 मार्च को ब्रसेल्स में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि रूस ने संभावित समाधान को लेकर वार्ता में अपना रुख नरम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है.

यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के वीडियो पत्रकार की मौत

यूक्रेन में फॉक्स न्यूज के एक वीडियो पत्रकार की उस समय मौत हो गई, जब वह कीव के बाहर एक अन्य संवाददाता के साथ यात्रा कर रहे थे और उनका वाहन गोलाबारी की चपेट में आ गया. कंपनी ने यह जानकारी दी. कंपनी ने कर्मचारियों को जारी बयान में कहा कि जान गंवाने वाले वीडियोग्राफर पियरे ज़ाक्रज़वेस्की (55) ने फॉक्स न्यूज के लिए इराक, अफगानिस्तान और सीरिया में भी युद्ध को कवर किया था.

पढ़ें :रूसी सेना का आक्रमण जारी, आज फिर होगी बातचीत; भारत ने कहा- शत्रुता समाप्त करें यूक्रेन और रूस

रूस ने अपना रुख नरम किया है: यूक्रेन

यूक्रेन के राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ सहयोगी का कहना है कि रूस ने संभावित समाधान को लेकर वार्ता में अपना रुख नरम किया है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के वरिष्ठ अधिकारी (डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ) इहोर झोव्कवा ने कहा कि रूसी और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच बातचीत अधिक रचनात्मक हो गई है. उन्होंने कहा कि रूस ने अपना सुर बदला है और उसने यूक्रेन से आत्मसमर्पण करने की मांग करना बंद कर दिया है.रूस वार्ता के शुरू में (आत्मसमर्पण की) इस मांग पर जोर देता रहा है. इस महीने बेलारूस में तीन दौर की वार्ता के बाद रूसी और यूक्रेनी वार्ताकारों के बीच वीडियो कॉल हुई. झोव्कवा ने कहा कि वार्ता के बाद यूक्रेनी प्रतिनिधियों को समाधान निकलने की कुछ उम्मीद है. उन्होंने कहा कि जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ी प्रगति करने के लिए मिलना आवश्यक होगा.

Last Updated : Mar 16, 2022, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details