गांधी नगर : रूस और यूक्रेन के बीच तनाव जारी है. इस बीच गुजरात के करीब 5000 छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. ये सभी छात्र वहां पर स्टडी के लिए गए हुए थे. इन छात्रों के माता-पिता ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और रेवेन्यू मिनिस्टर राजेंद्र त्रिवेदी से मुलाकात की.
एक छात्र अदिति पांडया के पिता अजय पांड्या ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बताया कि भारत से गए सभी छात्रों के बारे में ब्रिटिश दूतावास ने जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि गुजरात में पांच हजार छात्र हैं, जबकि पूरे देश के करीब 18 हजार छात्र वहां पर हैं. सभी छात्र तनाव में हैं.