कीव : यूक्रेन और रूस के बीच का युद्ध आज 14वें दिन में प्रवेश कर चुका है (Russia Ukraine war 14th day). रूस युद्ध से पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में हवाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, यूक्रेन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि, उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी. जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि 'हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं. बता दें कि, इससे पूर्व यूक्रेन ने खारकीव में रूसी मेजर जनरल विटाली गेरासिमोव को मार डाला है. वहीं दूसरी तरफ, यूक्रेन के शहर सूमी पर रूसी बमबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. कीव पर बड़े हमले का अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, अमेरिका ने रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए ऐतिहासिक भाषण दिया. जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया. जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं. जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, कृपया इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को बढ़ाएं और कृपया इस देश को एक आतंकवादी देश घोषित करें. कृपया सुनिश्चित करें कि हमारे यूक्रेन का आसमान सुरक्षित रहे.
अमेरिका में रूसी तेल के आयात पर बैन
यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई (Russia Ukraine conflict) के लगभग दो सप्ताह हो चुके हैं. कई देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद रूस की आक्रामकता कम नहीं हो रही. ताजा घटनाक्रम में रूस से अमेरिका तेल आयात पर बैन (Russian oil import ban in USA) लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक घोषणा में कहा, हम रूसी गैस, तेल और ऊर्जा के सभी आयातों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
रूस ने आज यूक्रेन में मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि रूस ने यूक्रेन में नागरिक आबादी को निकालने के लिए आज सुबह मानवीय संघर्ष विराम की घोषणा की है. स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने बताया कि रूस ने 'साइलेंस मोड' घोषित किया है और कीव सहित कई शहरों से मानवीय गलियारे प्रदान करने के लिए तैयार है.