कीव : रूस और यूक्रेन के (russia-ukraine war) बीच 12 दिनों से चल रहे महायुद्ध को लेकर पूरी दुनिया में टेंशन है. रूस यूक्रेन जंग के बीच पोप फ्रांसिस ने दुख जताया है. उन्होंने कहा, यूक्रेन में खून और आंसुओं की नदियां बह रही हैं. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत करेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के अनुरोध पर मानवीय गलियारों को खोलने के लिए रूसी सेना ने यूक्रेन में युद्धविराम की घोषणा की. समाचार एजेंसी स्पूतनिक के मुताबिक सीजफायर 7 बजे शाम (ग्रीनवीच मैनुअल टाइम) से शुरू होगा.
युद्ध की बात करें तो आज 12वें दिन यूक्रेन के मध्य, उत्तरी और दक्षिण हिस्से में स्थित शहरों में रूसी बलों ने गोलाबारी तेज कर दी है. इस गोलाबारी से वहां फंसे नागरिकों को निकालने का दूसरा प्रयास भी विफल हो गया. वहीं, यूक्रेन के नेता ने अपने लोगों से लड़ने के लिए सड़कों पर उतरने का आग्रह किया है. वहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस के हमलों को केवल तभी रोका जा सकता है, जब कीव शत्रुता समाप्त कर दे. राष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने बताया कि कीव के बाह्य इलाकों में, उत्तर में चेर्निहिव, दक्षिण में मायकोलाइव और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रविवार देर रात गोलाबारी की गई. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, खारकीव के रिहायशी इलाकों में तोपों से गोले दागे गए और गोलाबारी में एक टेलीविजन टॉवर भी क्षतिग्रस्त हो गया.
जानकारी के मुताबिक आज भी रूस, यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी कर रहा है. खारकीव में तेज धमाकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. दूसरी तरफ रूसी गोलाबारी के चलते यूक्रेन के दक्षिणी शहर से लोगों को निकालने की कोशिश दूसरी बार भी नाकाम हो गई. रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेनी सेना के लगभग सभी लड़ाकू-तैयार विमानों को नष्ट कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक प्रतिनिधि मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने यह घोषणा की. वहीं, यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए गुतारेस ने संघर्ष विराम का आह्वान किया है. वहीं, रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में युद्ध-विरोधी विरोध प्रदर्शनों में 4,300 से अधिक हिरासत में लिए गए हैं.
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुतारेस ने ट्वीट कर कहा, 'यूक्रेन में संघर्ष विराम स्थापित करना बेहद आवश्यक है ताकि मारियुपोल, खारकीव और सुमी के साथ-साथ संघर्ष वाले अन्य क्षेत्रों में फंसे आम नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित हो पाए. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख का यह ट्वीट रूस के उन आरोपों के बीच आया है कि भारतीय और अन्य विदेशी नागरिकों को इन क्षेत्रों में यूक्रेनी राष्ट्रवादियों द्वारा बंधक बनाकर रखा जा रहा है यू्क्रेन के एक अधिकारी ने कहा है कि रूसी गोलाबारी जारी रहने के चलते एक दक्षिणी शहर से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का दूसरा प्रयास भी नाकाम हो गया है.
पोप फ्रांसिस ने जताया दुख
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध पर पोप फ्रांसिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. दरअसल उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फिलहाल खून और आंसुओं की नदियां बह रही है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं है, बल्कि ये एक युद्ध है जो मौत, तबाही और गरीबी को लेकर आ रहा है.
पीएम मोदी करेंगे यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति से बातचीत
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर बात करेंगे. बता दें कि, इस महायुद्ध को लेकर भारत का अगला कदम क्या होगा, इस पर भी विश्व की नजरे टिकीं हुई हैं.