दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में फंसी छात्रा के परिजन को सीएम हेल्पलाइन से मिला ऐसा जवाब, सुनकर आप हैरान रह जाएंगे - ukraine students madhya pradesh

सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रही हैं. वह यूक्रेन से भारत वापस आना चाहती है, लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में परेशान मां ने बेटी को वापस लाने के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार से गुहार लगाने के लिए सीएम हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांगी लेकिन उन्हें जो जवाब मिला उससे उनकी चिंताएं घटने के बजाए बढ़ गई है.

यूक्रेन
यूक्रेन

By

Published : Feb 24, 2022, 5:12 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 8:22 PM IST

विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशाजिले की एक छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रही है. वह यूक्रेन से भारत आना चाहती है, लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में परेशान मां ने बेटी को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार से गुहार के लिए सीएम हेल्पलाइन में कॉल कर मदद मांगी. लेकिन उन्हें सीएम हेल्पलाइन से ऐसा जवाब मिला जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.

सीएम हेल्पलाइन का बेतुका जवाब
सीएम हेल्पलाइन ने मां से कहा कि अगर कोई मध्यप्रदेश का मामला है तो कॉल कीजिए. यह यूक्रेन का मामला है, इसलिए यूक्रेन के थाने में ही इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइये. बेटी को लेकर चिंतित मां को जब यह जवाब मिला तो और वह चिंता में पड़ गई.

एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं सृष्टि
सृष्टि की मां वैशाली विस्टन विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. उनकी बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहीं हैं. सृष्टि का अभी 5th सेमेस्टर चल रहा है. इधर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद के हालातों को देखते हुए मां वैशाली बेहद परेशान हैं. वह बेटी की जल्द से जल्द वापसी की राह देख रही हैं.

यूक्रेन में फंसी बेटी की मां को सीएम हेल्पलाइन का जवाब, यूक्रेन के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं

सृष्टि की मां परेशान
सृष्टि की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी को युद्ध भरे माहौल से निकालने की कोशिश में लगी है. कई बार अधिकारियों से बात करना चाही, लेकिन बात नहीं हो पाई. आखिरी उम्मीद समझकर सीएम हेल्पलाइन में बात की लेकिन वहां से मिले जवाब ने भी उनकी चिंताएं और बढ़ा दीं.

यह भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसी मथुरा की बिटिया, परिजन ने सरकार से लगाई गुहार

कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सीएम हेल्पलाइन में जो भी शिकायत हो उसका तुरंत निराकरण किया जाए. वहीं महिला को मिला जवाब सीएम हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़ा कर रहा है. अधिकारियों की अनदेखी के चलते लोगों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Feb 24, 2022, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details