विदिशा:मध्य प्रदेश के विदिशाजिले की एक छात्रा सृष्टि विल्सन यूक्रेन के कीव शहर में पढ़ाई कर रही है. वह यूक्रेन से भारत आना चाहती है, लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में परेशान मां ने बेटी को वापस लाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार से गुहार के लिए सीएम हेल्पलाइन में कॉल कर मदद मांगी. लेकिन उन्हें सीएम हेल्पलाइन से ऐसा जवाब मिला जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
सीएम हेल्पलाइन का बेतुका जवाब
सीएम हेल्पलाइन ने मां से कहा कि अगर कोई मध्यप्रदेश का मामला है तो कॉल कीजिए. यह यूक्रेन का मामला है, इसलिए यूक्रेन के थाने में ही इसकी रिपोर्ट दर्ज कराइये. बेटी को लेकर चिंतित मां को जब यह जवाब मिला तो और वह चिंता में पड़ गई.
एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहीं सृष्टि
सृष्टि की मां वैशाली विस्टन विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. उनकी बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रहीं हैं. सृष्टि का अभी 5th सेमेस्टर चल रहा है. इधर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद के हालातों को देखते हुए मां वैशाली बेहद परेशान हैं. वह बेटी की जल्द से जल्द वापसी की राह देख रही हैं.