नई दिल्ली : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार रात अचानक राष्ट्र के नाम लंबा संबोधन दिया. इस संबोधन में उन्होंने दुनिया को चौंकाते हुए यूक्रेन को दो हिस्सों में बांटने का ऐलान का कर दिया. उन्होंने यूक्रेन के प्रदेश दोनेत्स्क और लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक की स्वतंत्रता की घोषणा कर दी. साथ ही इन इलाकों को दो नए देशों के तौर पर मान्यता दे दी. रूसी राष्ट्रपति की इस घोषणा से युद्ध की आशंका बढ़ गई है.
ओटोमन साम्राज्य,1917 की क्रांति, रूसी नेताओं व्लादिमीर इलिच लेनिन और निकिता ख्रुश्चेव को याद करते हुए पुतिन ने दोनेत्स्क और लुहांस्क की स्वतंत्रता की घोषणा कर दी. पुतिन ने कहा कि दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक और लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक की संप्रभुता और स्वतंत्रता की पहचान के लिए यह पहले हो जाना चाहिए था.
अपने भाषण में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेनी सरकार, नाटो और अमेरिका के खिलाफ आरोपों का जिक्र किया. इससे यह माना जा रहा है कि उन्होंने इस तरह यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ताना-बाना बुना है. जब पुतिन संबोधन कर रहे थे, तब दोनेत्स्क और लुहांस्क के जनवादी नेता लियोनिद पासेचनिक और डेनिस पुशिलिन मास्को में मौजूद थे.