रजेजो: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच एक और बुरी खबर आई है. बताया जा रहा है की यूक्रेन की राजधानी कीव में एक अन्य भारतीय छात्र को गोली लगी है. फिलहाल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात का खुलासा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने गुरुवार को एएनआई से विशेष रूप से बात करते हुए पोलैंड के रजेजो हवाई अड्डे पर किया.
रूस-यूक्रेन संघर्ष: कीव में एक और भारतीय छात्र पर हमला, अस्पताल में भर्ती - Russia Ukraine News
यूक्रेन की राजधानी कीव में एक अन्य भारतीय छात्र को भी गोली लगने की सूचना मिली है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-Ukraine-Russia War: बमबारी में एक भारतीय छात्र की मौत, पीएम मोदी ने पीड़ित परिवार से की बात
उन्होंने बताया कि कीव में एक भारतीय छात्र को गोली लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे तुरंत कीव के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वर्तमान में भारतीय छात्र, युद्धग्रस्त देश यूक्रेन से पलायन कर रहे हैं और अपनी सुरक्षित भारत वापसी के लिए पोलैंड की सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं चार केंद्रीय मंत्री, हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह यूक्रेन से सटे देशों में भारतीयों के निकासी के प्रयासों की देखरेख कर रहे हैं. बता दें की हाल ही में भारतीय दूतावास ने सभी भारतीयों से कीव छोड़ने के लिए कहा था .