नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (defence minister Rajnath Singh) ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई शोइगु (Russia defence minister Sergey Shoigu) से कहा कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान संवाद और कूटनीति के माध्यम से निकाला जाना चाहिए और किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प पर विचार नहीं करना चाहिए. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शोइगु ने फोन पर हुई बातचीत में सिंह को यूक्रेन के मौजूदा हालात से अवगत कराया जिसमें 'डर्टी बम' का इस्तेमाल करके उकसावे वाली कार्रवाई को लेकर चिंताएं शामिल हैं.
रूस और यूक्रेन में बढ़ती शत्रुता के बीच रूस के रक्षा मंत्री की पहल पर बातचीत की गयी. मंत्रालय ने कहा, 'सिंह ने संघर्ष के जल्दी समाधान के लिए संवाद और कूटनीति के मार्ग को अपनाने की जरूरत पर भारत का रुख दोहराया.' उसने कहा, 'उन्होंने संकेत दिया कि किसी भी पक्ष को परमाणु विकल्प को नहीं अपनाना चाहिए क्योंकि परमाणु या रेडियोलॉजिकल हथियारों के इस्तेमाल की संभावना मानवता के मूलभूत सिद्धांत के खिलाफ है.'