दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में फिर मिला Russell Viper सांप, डसते ही 5 मिनट में हो जाती है मौत - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दुनिया के सबसे खतरनाक सांप मिला है. इस बार दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में एक रसेल वाइपर मिला है.

Russell Viper Etv Bharat
Russell Viper Etv Bharat

By

Published : Oct 12, 2022, 3:38 PM IST

भागलपुरःबिहार के भागलपुर के गोपालपुर थाना क्षेत्र (Gopalpur police station) में एक बार फिर दुनिया का सबसे खतरनाक सांप मिला है. जिसका नाम रसेल वाइपर(Russell Viper Snake found In Bhagalpur) है, इसे देखते ही लोगों में हड़कंप मच गया. सांप मिलने की ये घटना कोई पहली नहीं है, यहां अक्सर ये जहरीला सांप मिलता है. दरअसल एक ग्रामीण के घर में सांपों ने बसेरा बना लिया था. उसे रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन अब एक और रसेल वाइपर मिलने से लोग काफी डरे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंःगंगा की धारा में फंसा था दुनिया का जहरीला सांप, ऐसे मिली नई जिंदगी और नया मुकाम

बजरंगबली मंदिर के पास मिला सांपः स्थानीय लोगों ने बताया कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के लतरा गांव में बजरंगबली मंदिर के पास कुछ लोगों ने विदेशी रसैल वाईपर जहरीले सांप को देखा. देखने में अलग होने के कारण लोग नजदीक जाने से कतरा रहे थे, ये देख वहां और लोग भी जमा होने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी दिक्कत व मशक्कत के बाद किसी तरह सांप को पकड़कर बोरे में बंद करके रात भर रखा गया. सुबह इसे बाल्टी में रखा गया और और वन विभाग को सूचना दी गई.

भारत में सांपों की लगभग 500 प्रजातियांःग्रामीणों ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी आए और उसे अपने साथ ले गए, लेकिन कुछ लोगों ने इसकी वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वन्य प्राणी विशेषज्ञ ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि भारत में सांपों की लगभग 500 प्रजातियों है. करेत, रसेल वाइपर, पीठ, कोबरा यह सब काफी जहरीले सांप होते हैं, लेकिन रसेल वाइपर लगभग अजगर के बच्चे जैसा ही दिखाई देता है. इसकी लंबाई 4 फीट तक हो सकती है. अगर इसके फन की बात करें तो चौड़ाई मात्र 2 इंच होती है. यह सीटी जैसी आवाज निकालता है. यह प्रजनन करता है तो इसकी संख्या 25 से 40 के बीच में होती हैं. बरसात के बाद इनके बच्चे पैदा होते हैं.

वहीं, पर्यावरण संरक्षण विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल शर्मा बताते हैं कि रसैल वाईपर के बारे में कहा जाता है यह सांप अंडा नहीं बल्कि बच्चों को जन्म देते हैं. बच्चे भी जन्म से ही काफी विषैला होते हैं. इनके काटने के तुरंत बाद आदमी को लकवा मार देता है. जहां खून बहना नहीं रुकता है. इस सांप का विष तुरंत ही किडनी को डैमेज कर देता है. नर्वस सिस्टम को तबाह कर देता है. इसके डसने के आधे घंटे के भीतर ही आदमी की मौत हो जाती है.

"इसके काटने के बाद 10 सेकंड बाद ही नसों में खून जमने लगता है. इस तरह के रसल वाइपर जैसे विषैले सांप देखकर डरना स्वभाविक है. इनके काटने के तुरंत बाद आदमी को लकवा मार देता है. जहां खून बहना नहीं रुकता है. इस सांप का विष तुरंत ही किडनी को डैमेज कर देता है. नर्वस सिस्टम को तबाह कर देता है"- डॉक्टर गोपाल शर्मा, विशेषज्ञ, पर्यावरण संरक्षण

रसेल प्रजाति का है पकड़ा गया सांपः बता दें कि इससे पहले भागलपुर के मीराचक इलाके में रसेल वाइपरमिला था. यह सांप मीराचक के तूफानी मंडल के घर में जब लोगों ने सांप को देखा तो लोग डर गए थे. जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई. सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप को रेस्क्यू किया गया. बाद में सांप को सुंदरवन ले जाया गया. वन विभाग की टीम ने बताया कि पकड़ा गया सांप रसेल प्रजाति का है. सांप की ये प्रजाति काफी जहरीली और खतरनाक मानी जाती है. ये सांप भारत, दक्षिणी चीन, दक्षिणपूर्व एशिया, सहित ताइवान के कई इलाकों में पाई जाती हैं. रसेल स्नेक के डसने के 5 मिनट के अंदर मौत हो सकती है.

दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप:वैसे तो दूर से ही सांप देखने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है सांपों की दुनिया भी इंसानों की तरह ही होती है. जैसे अलग अलग चेहरे और रंग-रुप के इंसान होते हैं, वैसे ही ये सांपों की अलग-अलग प्रजाति होती रहै. आइये जानते के दुनिया के पांच सबसे खतरनाक सांप के बारे में, जो पल भर में आपका काम तमाम कर सकते हैं.

1. इनलैंड ताइपन :सबसे खतरनाक सांप की सूची में सबसे पहला नंबर इनलैंड ताइपन (Inland Taipan Snake) का आता है. यह सांप दुनिया का सबसे जहरीला सांप है. इसमें इतना जहर होता है कि इसके एक हमले से 100 इंसान की मौत हो सकती हैं. ये ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बाढ़ के मैदानों में मिट्टी की दरारों में रहते हैं.

2. किंग कोबरा :किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है. इसका जहर नहीं बल्कि पीड़ित को काटने पर छोड़ी गई जहर की मात्रा है. काटने पर ये लगभग 7 एमएल जहर छोड़ता है. इसके काटने से एक इंसान 15 मिनट में मर सकता है.

3. रसेल वाइपर :भारत में सबसे ज्यादा सांप काटने से मौत के लिए इसी सांप को जिम्मेदार माना जाता है. यह पूरी दुनिया में पाया जाता है लेकिन भारत, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया इलाकों में यह सबसे ज्यादा संख्या में पाया जाता है. जब ये सांप काटता है तो काटने वाली जगह पर सूजन और दर्द हो जाता है. बाद में हैमरेज भी हो सकता है.

4. ब्लैक माम्बा : यह बेहद जहरीला सांप है जो अफ्रीका में सबसे अधिक संख्या में पाया जाता है. यह 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग सकता है. ब्लैक माम्बा के काटने पर इंसान का बचना नामुमकिन है. यह सांप 11 साल तक या उससे भी अधिक समय तक जीवित रहता है. इसकी लंबाई 6 फीट से लेकर 14 फीट तक की होती है.

5. ब्लू करैत : दक्षिण-पूर्व एशिया और इंडोनेशिया में पाया जाने वाला यह जहरीला सांप अजीब प्रवृत्ति का होता है इसमें कोबरा से 12 गुना अधिक जहर होता है. आमतौर पर काले या नीले रंग के इस सांप के शरीर पर लगभग 40 पतली सफ़ेद धारियां होती हैं. करैत दिन में कुंडली मार अलसाते हैं और रात में फुफकार कर शिकार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details