गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादवकी हत्या के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम का ऑफर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया है. इस तरह के पोस्ट के बाद सहकारिता मंत्री ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में 66 आईटी एक्ट और धारा 115 और 120 बी के तहत रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं मंत्री ने एसएसपी गया को आवेदन देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें:Bihar News: सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ JDU नेत्री ने महिला आयोग में की शिकायत, जानें मामला
रामपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी:मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं एसएसपी को भी इस संबंध में आवेदन प्रेषित किया है. एसएसपी को भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है, जिसमें उन्हें इंगित करते हुए कहा गया है कि मुझे मारने वाले को ₹110000000 की राशि का इनाम दिया जाएगा. इस तरह के पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है.
"कुछ अपराधी जाति आधार का नाम लेकर गैंग से मिलकर घटना करने की फिराक में रहते हैं. मेरे ऊपर 11 करोड़ का इनाम रखा है. जिसमें कहा गया है कि जो सुरेंद्र प्रसाद यादव का सिर काटकर जो लाएगा, उसे 11 करोड का इनाम दिया जाएगा. इस संबंध में मेरे द्वारा गया एसएसपी को लिखा गया है. इस तरह का पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है. वहीं, परिवार और साथ में रहने वाले लोगों को भी जान का खतरा है"- सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार
क्या कहा मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने?:मंत्री ने कहा कि गया के दो सांसद की पूर्व में हत्या हो चुकी है. ईश्वर चौधरी और राजेश कुमार की हत्या उपद्रवियों के द्वारा की जा चुकी है और अब मेरे खिलाफ ऐसे लोग साजिश रच रहे हैं. पोस्ट किए गए वीडियो को विलोपित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए. वैसे यह मामला बीते महीने का बताया जा रहा है और बीते महीने में ही इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.