दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के देहरादून में 30 अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन, 12 देशों के एथलीट लेंगे हिस्सा - देहरादून में 30 अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मैराथन के चौथे संस्करण का आयोजन 30 अक्टूबर को (Dehradun Marathon 2022) होगा. इस मैराथन में 12 देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे. अभी तक 104 विदेशी एथलीट और भारत के विभिन्न राज्यों के 13,540 लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

Dehradun Marathon 2022
देहरादून में 30 अक्टूबर को होगा मैराथन का आयोजन

By

Published : Oct 26, 2022, 1:08 PM IST

देहरादूनः आगामी 30 अक्टूबर को देहरादून मैराथन 2022 का आयोजन किया जाएगा. यह मैराथन रन फॉर यूनिटी अगेंस्ट ड्रग्स (Run For Unity Against Drugs) को लेकर आयोजित की जाएगी. जिसमें 12 देशों के एथलीट समेत देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वहीं, मैराथन में भारतीय प्लेबैक सिंगर और संगीतकार कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति भी देंगे.

दरअसल, उत्तराखंड को साल 2025 तक नशा मुक्त करने का लक्ष्य (Mission Drugs Free Devboomi) रखा गया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड पुलिस और द हंस फाउंडेशन की ओर से देहरादून मैराथन के चौथे संस्करण (Dehradun Marathon 2022) का आयोजन कराया जा रहा है. इस मैराथन में भाग लेने के लिए 12 देशों के 104 विदेशी एथलीट, भारत के 24 राज्यों के अलावा 4 केंद्र शासित प्रदेश के 13,540 प्रतिभागी अभी तक रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

मैराथन रजिस्ट्रेशन की स्थितिःइस मैराथन के लिए 21 किमी रेस में 2,808 (2597 पुरुष और 211 महिला), 10 किमी रेस में 4,285 (3610 पुरुष और 675 महिला) प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि, मैराथन के साथ ही थीम अवेयरनेस (Theme Awareness) के लिए आयोजित 3 किमी की फन रन में 6,447 (4891 छात्र और 1556 छात्राओं) लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. मैराथन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है. मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को 28 और 29 अक्टूबर को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून पहुंचना होगा. जहां सुबह 11ः30 बजे से शाम 06ः00 बजे तक बिब नंबर (BIB Number) वितरित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंःIndia vs Netherlands मैच के पहले जानिए SCG का यह रिकॉर्ड, जो है टीम इंडिया के नाम

मैराथन में विजेताओं के लिए लाखों के इनामःहाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपए और सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके साथ ही 21 किमी और 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाइमिंग चिप दी जाएगी. 21 और 10 किमी की दौड़ पूरी करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को फिनिशर मेडल प्रदान किए जाएंगे.

मैराथन का फ्लैग ऑफ करेंगे मुख्यमंत्री धामीःराष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस मैराथन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से 30 अक्टूबर को सुबह 07ः35 बजे फ्लैग ऑफ किया जाएगा. इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला भी उपस्थित रहेंगी. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खेर (Singer Kailash Kher) और युवा रैपर गौरव मनकोटी अपनी प्रस्तुति देंगे.

मैराथन में विदेशी एथलीट प्रतिभागियों की स्थितिःमैराथन में अभी तक 12 देशों के 104 विदेशी एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें अफगानिस्तान के 5, ब्रिटेन के 8, बेलीज के 1, अमेरिका के 5, पेरू के 1, अंडोरा के 1, नेपाल के 77, डोमिनिकन रिपब्लिक के 1, अल्जीरिया के 1, दक्षिण सूडान से 1, सोमालिया के 2, इथोपिया के 1 एथलीट ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

वहीं, भारत के 24 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उड़ीसा, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, असम, नई दिल्ली, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के 13 हजार 540 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details