दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Pannu Died or Alive: क्या मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी पन्नू की मौत हो गई ! - Pannu killed in road accident

खालिस्तानी समर्थक और सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही थी, जिसका पन्नू ने वीडियो जारी कर खंडन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 6, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 7:39 PM IST

चंडीगढ़ : मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को लेकर अमेरिका से बड़ी खबर सामने आई है. हाल ही में सोशल मीडिया में पन्नू की मौत होकर न्यूज वायरल हुई, जिसका पन्नू ने वीडियो जारी कर खंडन किया है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका में एक सड़क हादसे के दौरान पन्नू की मौत हो गई है. बताया जा रहा था कि यूएस के हाईवे 101 पर पन्नू की कार दुर्घटना की शिकार हुई. हालांकि, इस खबर की कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई थी. वहीं, सोशल मीडिया ये न्यूज तेजी से वायरल हुआ है, साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि पन्नू की मौत महज अफवाह है. गौरतलब है कि गुरपतवंत सिंह पन्नू काफी समय से अंडरग्राउंड है. वहीं, पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़ की हत्या और लंदन में अवतार सिंह खांडा की मौत के बाद कहा जा रहा है कि पन्नू को जान से मार दिया गया है.

विदेश में बेठे पन्नू ने जारी की वीडियो : पन्नू ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कह रहा है, ''मैं संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के बाहर खड़ा हूं, यह वह जगह है जहां एक दिन खालिस्तान का झंडा फहराया जाएगा और 16 जुलाई को खालिस्तान जनमत संग्रह के वोट होंगे." खुद पन्नू ने अपनी मौत की खबर का खंडन किया और कहा कि यहां किसी का डर नहीं है. जो भी मुझसे मिलना चाहता है, मैं न्यूयॉर्क में हूं, जो भी मिलना चाहता है वह यहां आ सकता है. यह भारत नहीं है." वीडियो के अंत में पन्नू ने खालिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया है.

कौन हैं गुरपतवंत सिंह पन्नू : प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन और खालिस्तान के समर्थक सिख फॉर जस्टिस का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू हमेशा से विवादों में रहा है. पन्नू का संगठन अमेरिका में सिखों के अधिकारों के लिए लड़ने का दावा करता है और वीडियो तथा ऑडियो जारी कर भड़काऊ बयान, संदेश और धमकियां देने के लिए भी जाना जाता है. इस तरह से वह कभी भी खुलकर सामने नहीं आया है. इतना ही नहीं, पन्नू पर कई मामले भी दर्ज हैं. इसका चरित्र भी संदिग्ध है और दुनियाभर में इसके बारे में कई राय हैं. यह भी कहा जाता है कि पन्नू अपने फोन कॉल के जरिए घोटालेबाजों को फर्जी कॉल करता रहता है. इनमें कभी-कभी वह धमकी भरे लहजे में भी बात करता है.

पढ़ें :विदेशों में खालिस्तानी आतंकवादियों की हत्या के बाद एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू हुआ अंडरग्राउंड

पन्नू के एक गिरोह का भंडाफोड़ :पंजाब पुलिस ने 30 जून को सार्वजनिक स्थानों पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखने वाले असामाजिक तत्वों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया था. यह गिरोह मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर शहर के पब्लिक प्लेस में 'खालिस्तानी जिंदाबाद' का नारा लिखकर लोगों को भड़काने का प्रयास कर रहा था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि दोषियों का पता लगाने के लिए पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच की गई.

बता दें कि सिख फॉर जस्टिस का नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अमृतसर में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर भी एक वीडियो जारी कर विवाद खड़ा कर दिया था. पन्नू ने इसमें खालिस्तान जनमत संग्रह के बारे में बात कही थी. इतना ही नहीं पन्नू ने कहा था कि भारत से अलग होने के बाद ही सिखों को अपना अधिकार मिल सकता है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details