मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीतिक में एक बार फिर अजीत पवार चर्चा में हैं. महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधान सभा में विपक्ष के वर्तमान नेता अजीत पवार सात विधायकों के साथ कथित तौर पर नॉट रिचेबल हो गये हैं. सामाजिक कार्यकर्ता और आप की पूर्व नेता अंजलि दमानिया ने एक संकेतक ट्वीट किया है, जिससे इन चर्चाओं को और हवा मिल गई है. अजित पवार सुबह पुणे में थे. अजित पवार ने पुणे में कार्यक्रम रद्द कर दिया. उसी समय से ऐसी चर्चा है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है.
पढ़ें : जनता ने मोदी का करिश्मा देखकर वोट दिया, डिग्री देखकर नहीं: अजीत पवार
अंजलि दमानिया ने देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार के सुबह के शपथ ग्रहण समारोह की एक तस्वीर ट्वीट की. और लिखा कि इस 'घृणित राजनीति मैं फिर से आऊंगी' का शीर्षक दिया, इसके बाद अजितदादा नॉट रीचेबल जैसी खबरें और चर्चाएं अच्छी तरह सामने आई हैं. उनके साथ सात विधायकों के भी गायव होने की खबर वायरल हो रही है. हालांकि, यह नहीं पता चल पाया कि उनके साथ कौन से विधायक नॉट रिचेबल थे. हालांकि, शनिवार को अजित पवार ने इस घटना पर आकर अपनी सफाई दे दी है.