रक्षाबंधन का त्योहार है और बाजार विभिन्न प्रकार की राखियों से सजा हुआ है। इस बार बहने सिर्फ बाजार से ही नही बल्कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से भी राखी की खरीदारी कर रही है। इस रक्षा बंधन जो राखियां सबसे ज्यादा बहनों को लुभा रही हैं वह है “ईवल आई” राखी और “रुद्राक्ष” राखी। इसे चाहे कोरोना का सोच पर असर कहा जाय या फिर भाई के लंबे और निरोगी जीवन के लिए बहनों की एक दुआ या प्रयास, बड़ी संख्या में बहने इस आस में की ईवल आई या रुद्राक्ष राखी उनके भाई को किसी भी बुरी नजर या बुरी बीमारी से बचा कर रखेगी और अपने गुणों से भाई की सेहत को दुरुस्त बनाए रखेगी, बहने इन राशियों की ओर आकर्षित हो रही है।
क्या है ईवल आई
दरअसल फेंगशुई के अनुसार ईवल आई सौभाग्य और सुरक्षा का प्रतीक मानी जाती हैं जो नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को दूर रखती हैं। आमतौर पर यह अल्ट्रा मरीन ब्लू ग्लास बीड्स से बनी होती है जिसमें एक आंख सरीखा डिजाइन होता है जिसके आसपास आंसू की बूंद के आकार में लकीरे होती हैं। लोग घर में सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए अलग-अलग आकार की ईवल आई को घर में टांगते हैं। वहीं कई लोग इससे बने पेंडेंट, ब्रेसलेट, ब्रोच और अंगूठी भी पहनते हैं। इस बार बाजार में ईवल आई राखी की काफी ज्यादा मांग है।
रुद्राक्ष के फायदे
कहते हैं कि रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति के आसपास रुद्राक्ष ऊर्जा का एक सुरक्षा कवच बना देता है। इसके अतिरिक्त माना जाता है कि यह नकारात्मक शक्तियों को दूर रखता है, नजर दोष से बचाता है, सोच और जीवन में सकारात्मकता लाता है और स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाए रखने में मदद करता है। वर्तमान समय में जब कोविद19 के चलते लोग चिंता और बीमारियों से घिरे हुए हैं ऐसे में बहने बड़ी संख्या में अपने भाइयों की कलाई के लिए रुद्राक्ष वाली रखियों और रुद्राक्ष राखी ब्रेसलेट को प्राथमिकता दे रहीं है।