कांकेर : आमाबेड़ा ब्लॉक (Amabeda of Kanke) के कुर्रुटोला में एक महिला जिसने धर्म बदल लिया (converted woman in Amabeda ) था, उसके शव को लेकर हंगामा मचा हुआ (Ruckus over dead body) है. गांव वालों ने उसकी मौत के बाद दफनाए गए शव को बाहर निकाल दिया. ग्रामीणों के मुताबिक महिला ने धर्म बदला है लिहाजा उसका अंतिम संस्कार गांव से बाहर हो. वहीं मृतिका के परिजनों ने खुद की जमीन पर शव दफनाने की बात कही. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.लेकिन पुलिस और प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जैसे तैसे उसे दफन कर दिया गया.
दफन शव को निकालने की कोशिश :शव दफन करने के दूसरे दिन ग्रामीणों ने फिर से इसका विरोध शुरू कर दिया. सभी ग्रामीण थाना घेराव के लिए निकल पड़े और थाना के सामने पहुंच कर नारे बाजी करते हुए महिला के शव को निकाल कर क्षेत्र से दूर ले जाने की मांग की . सुबह से डटे रहे ग्रामीणों को पुलिस और प्रशासन की टीम ने काफी समझाने की कोशिश की. लेकर ग्रामीण नहीं माने. अंधेरा होते ही ग्रामीण दफन किये गए स्थान पहुंचे और महिला के शव को निकालने लगे. पुलिस और प्रशासन को जब इसकी भनक लगी उन्होंने जैसे तैसे ग्रामीणों को समझाया.लेकिन तब तक ग्रामीण शव को बाहर निकाल चुके थे.