जोधपुर.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. इस दौरान कई जिलों में छिटपुट हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. कई जगहों पर फर्जी पोलिंग का आरोप लगाते हुए विवाद हुआ. वहीं, सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के सिवांची गेट स्थिति बकरामंडी के पास नगर निगम कार्यालय के पोलिंग बूथ को 6 बजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया. करीब डेढ धंटे से यहां लगातार विवाद चल रहा है. हालांकि बीजेपी कैंडिडेट देवेंद्र जोशी ने समर्थकों को शांत करवाया जिसके बाद वोटिंग शुरू हो गई है.
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता कर रहे नारेबीजी :मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि 6 बजे के बाद बूथ परिसर के बाहर लंबी कतार थी, लेकिन परिसर में जगह नहीं होने के चलते बूथ प्रभारी ने मतदान केंद्र बंद कर दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया और बूथ खुलवाने का प्रयास किया. इतने में भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और हनुमान चालिसा का पाठ शुरू कर दिया. फिलहाल, दोनों तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई.