नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर बवाल हो गया है. इस बार विवाद मांस पर (dispute in jnu) हुआ है. बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने रामनवमी के दिन मांस खाने से रोकने की कोशिश (non-veg dispute jnu) की थी, जबकि लेफ्ट विंग के छात्रों पर ABVP के छात्रों ने हॉस्टल में पूजा न करने देने का आरोप लगाया. कावेरी हॉस्टल के मेस में भी हंगामा होने की खबर आ रही है.
दरअसल, JNU में लेफ्ट और राइट विंग के बीच विवाद कोई नई बात नहीं है. इस बार विवाद कावेरी हॉस्टल के मेस में मांसाहारी भोजन परोसने को लेकर हुआ. दरअसल कावेरी हॉस्टल में राइट विंग के कुछ छात्रों ने नवरात्रि पूजा कार्यक्रम का आयोजन कर रखा है. इन छात्रों ने मेस सुपरवाइजर से नवरात्रि में मेस में मांसाहारी भोजन नहीं परोसने के लिए कहा था, लेकिन रविवार को मेस में मीट सप्लायर मीट लेकर पहुंच गया. इस पर राइट विंग के छात्र उससे उलझ पड़े और उसे मीट वापस ले जाने के लिए बोलने लगे. तभी मीट सप्लायर के पक्ष में लेफ्ट विंग के छात्र आ गए और वे मेस में मांसाहारी भोजन की डिमांड करने लगे. दरअअसल आज रविवार है और आज के दिन मेस में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों भोजन बनता रहा है.