मुंगेर में जदयू की मटन पार्टी में हंगामा मुंगेरः बिहार के मुंगेर में रविवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की ओर से कार्यकर्ताओं के सम्मान में मटन पार्टी का आयोजन किया गया था. यह आयोजन मुंगेर के पोलो ग्राउंड में किया गया था. यहां मटन-चावल खाने के लिए लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी की भगदड़ मच गई और सुरक्षा में तैनात जवानों को लाठियां चलानी पड़ी.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: जदयू के कार्यक्रम में नाराज होकर मंच से उतरे ललन सिंह, बोले- 'सिर्फ नीतीश का नारा लगेगा'
टेबल पर सीट लूटने के कारण हुआ हंगामाः दरअसल, मीट भात खाने के लिए कई काउंटर बनाए गए थे और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ रही थी. पहले टेबल पर सीट लूटकर बैठने के लिए लोग मारा-मारी कर रहे थे. इसी दौरान कुछ जदयू कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गए और हाथापाई करने लगे. इस कारण वहां हंगामा होने लगा. इसके बाद लोगों को शांत कराने के लिए वहां मौजूद पुलिस बल ने मटन चावल खाने आने वाले लोगों को लाठी और थप्पड़ मार-मार कर खदेड़ दिया और लोगों को शांत कराने की कोशिश की.
क्षमता से ज्यादा जमा हो गए थे लोगःबताया जा रहा है कि पोलो मैदान में भोज के लिए बनाए गए पंडाल में एक साथ करीब दो हजार लोगों को बैठाकर एक पंगत में खिलाने की व्यवस्था की गई थी. एक पंगत खाकर उठता तक जाकर दूसरा राउंड शुरू होता, लेकिन भीड़ अत्यधिक हो जाने को लिए लोग दूसरा राउंड शुरू होने से पहले ही टेबल पर बैठने की मारा मारी करने लगे. जबकि व्यवस्थापकों की ओर से बार-बार उद्घोषणा की जा रही थी. फिर भी भीड़ नहीं संभल सकी और आराजक स्थिति बन गई.
"निरीह पशुओं का मांस-भात कार्यकर्ताओं को परोसकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिर से सांसद बनना चाहते हैं. यही कारण है कि लोगों को लुभाने के लिए वह इस तरह से भारी धनराशि का दुरुपयोग कर रहे हैं. क्योंकि इनका मानना है कि मुंह खाता है तो आंख लजाता है और इसलिए मुफ्तखोरी के आदी हो चुके लोग इन्हें 2024 में इनके नाम पर मुहर लगाएगी. लेकिन जनता इनसे ऊब चुकी है"- राजेश जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा
भगदड़ के बीच डीएसपी भी गिर पड़ेःप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हंगामा शांत कराने के दौरान सदर डीएसपी भी गिर पड़े और उन्हें हल्की चोट आई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ललन सिंह ने कई जगह ऐसे भोज 2019 में दिया था. बाद में कोरोना आने के बाद भोज के आयोजन का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. इस बार कोरोना खत्म होने पर फिर से मुंगेर सांसद की ओर से मटन चावल का भोज दिया गया.