दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता विजय शंकर दुबे का विरोध कर दिया. कार्यकर्ताओं ने बिक्रमगंज से जीते सिद्धार्थ को विधायक दल का नेता बनाने की मांग की. उन्होंने विजय शंकर दुबे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

Sadaqat Ashram
सदाकत आश्रम

By

Published : Nov 13, 2020, 5:39 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 7:31 PM IST

पटनाः कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में विधायक दल की बैठक के दौरान हंगामा हुआ है. कार्यकर्ताओं ने विजय शंकर दुबे को विधायक दल नेता के रूप में स्वीकार करने से मना कर दिया. कार्यकर्ताओं की मांग है कि बिक्रमगंज से जीते सिद्धार्थ को विधायक दल का नेता चुना जाए.

सिद्धार्थ के समर्थन में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सिद्धार्थ में सभी नेता और कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की क्षमता है. लिहाजा उन्हें ही विधायक दल का नेता चुना जाए, नहीं तो पार्टी टूट जाएगी.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा

विजय शंकर दुबे पर गंभीर आरोप
कार्यकर्ताओं ने विजय शंकर दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि विजय शंकर दुबे कार्यकर्ताओं को समय नहीं देते हैं. घर पर जाने से कार्यकर्ताओं के पीछे कुत्ता छोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि विजय शंकर दुबे ने भूमि राजस्व मंत्री रहते हुए सदाकत आश्रम की जमीन भी बेच दी थी.

Last Updated : Nov 13, 2020, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details