चूरू.राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं. वहीं, शनिवार को मतदान के दौरान जहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला, वहीं शहर के तीन से चार बूथों पर जमकर बवाल और हंगामा हुआ है. एक जगह पत्थरबाजी में जवान की राइफल टूट गई. घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी जयप्रकाश अटल, आरएसी के एसआई लखविंदर सिंह और एसआई अनिल कुमार भारी पुलिस जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे.
यहां हुआ बवाल :डीएसपी जयप्रकाश अटल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे हैं. दोनों पक्षों से मामले की समझाइश की गई है. मौके पर पुलिस जाप्ता तैनात है. सबसे पहले शनिवार सुबह मतदान शुरू होने के बाद शहर के बांग्ला स्कूल में बने बूथ पर हंगामा हुआ था. इसके बाद दोपहर होते-होते शहर के बूथ संख्या 127 पर बवाल हुआ. यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस समर्थकों पर फर्जी पोलिंग, पत्थरबाजी और मारपीट करने का आरोप लगाया है. एक जगह पत्थरबाजी में एपीबीएन के लांस नायक लियोन सरकार की राइफल भी क्षतिग्रस्त हो गई.