अलीगढ़: जिले में मुस्लिम महिला और भाजपा नेत्री रूबी आसिफ खान ने बीते दिनों घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की थी. अब नवरात्रि के पर्व पर घर में दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है. इसकी वजह से वह मौलानाओं के निशाने पर आ गई हैं. मंगलवार देर रात उनके घर के बाहर और गली में विवादित पोस्टर लगा दिए गए. पोस्टर पर लिखा है कि रूबी आसिफ खान काफ़िर बन गई है. पूजा करती है, हवन करती है, वंदे मातरम कहती है. इसे इस्लाम से खारिज कर दो. परिवार समेत जिंदा जला दो. हम सच्चे मुसलमान जमात उल इस्लाम, नारे तकबीर अल्लाह हैं अकबर हैं. बुधवार को सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घर के बाहर लगे इन विवादित पोस्टरों को हटाया.
जानकारी देती BJP नेता रूबी आसिफ खान दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की जय गंज मंडल की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने पिछले दिनों गणेश प्रतिमा को अपने घर में स्थापित की थी. इसके बाद उनके खिलाफ मौलानाओं ने फतवा भी जारी किए थे, लेकिन वह पीछे नहीं हटी. उन्होंने 7 दिनों तक गणेश प्रतिमा को अपने घर पर रख. उसका विसर्जन भी विधि विधान से बुलंदशहर के नरौरा घाट पर किया था. अब नवरात्र शुरू हो चुके हैं. रूबी आसिफ खान ने दोनों धर्मों में आस्था दिखाते हुए मंगलवार को दुर्गा प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने पति के साथ विधि-विधान से उसे स्थापित किया. अब वह 9 दिनों तक व्रत रखेंगी ओर उसकी पूजा करेंगी. इसके बाद ही वह मूर्ति का विसर्जन करेंगी.
BJP नेता रूबी आसिफ खान को धमकी इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में भगवान राम की पूजा करने पर मुस्लिम महिला को मिली धमकी भाजपा नेत्री रूबी खान ने बताया कि मंगलवार की रात मेरे घर पर किसी ने पोस्टर लगाए हैं. हम लोग घर में सो रहे थे. पड़ोसियों ने बुधवार सुबह 9:00 बजे हमारा दरवाजा खटखटाया और हमे पोस्टर के बारे में बताया. पहले मैंने भगवान गणेश जी की मूर्ति की स्थापना की थी. उसको लेकर भी कमेंट बाजी और ट्विटर पर मेरा फर्जी अकाउंट खोलकर उस पर भी उल्टी-सीधी कमेंटबाजी की गयी. अब मैंने नवरात्रों में दुर्गा की मूर्ति की स्थापना की है. इसे लेकर भी लोगों में चर्चा है और तरह- तरह बातें फैलाई जा रही हैं.
रूबी खान ने बताया कि आज मेरे घर पर पोस्टर लगा दिए हैं. मुझे जिंदा जलाने और इस्लाम से खारिज करने की धमकी दी जा रही है. कुछ ऐसे लोग है जो, उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं. गौकशी करवा रहे हैं, जुआ- सट्टा करवा रहे हैं और पूरी तरह से मुस्लिम समाज को बदनाम कर रहे हैं. यह लोग तरह- तरह की अफवाह फैलाकर कह रहे है कि, यह हिंदू बन चुकी है. इसलिए इस्लाम से खारिज कर दो. इस मामले की सूचना सुबह पुलिस को दी गयी. मैं चाहती हूं कि, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. ऐसे लोग मुसलमानों को भड़का रहे हैं और पूरे देश का माहौल खराब कर रहे हैं.
यह भी पढ़े-अब रूबी आसिफ खान ने घर में स्थापित की मां दुर्गा की प्रतिमा, 9 दिनों तक रहेंगीं व्रत