सिरसा:आज के जमाने में दो रुपये की क्या कीमत है लेकिन कानून से ऊपर कोई नहीं है. किसी का दो रुपये हड़पना भी गैरकानूनी होता है. हालांकि ज्यादातर लोग दो रुपये को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटना चाहेंगे लेकिन हरियाणा के सिरसा जिले के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने महज दो रुपये के लिए सरकार के जन स्वास्थ्य विभाग (Haryana Public Health Department) को नोटिस भेजा है.
सिरसा के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता तरूण भाटी सेएक आरटीआई के जवाब के एवज में जन स्वास्थ्य विभाग ने 28 रुपये के डाक टिकट की मांग की. लेकिन तरूण को 30 रुपये के ही डाक टिकट मिले. उन्होंने बताया कि 28 रुपये के डाक टिकट नहीं आते. ये पूरे तीस रुपये के ही आते हैं. ऐसे में उन्होंने अधिकारियों से 28 रुपये नकद लेने की बात कही लेकिन अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी.
तरूण ने कहा कि इसके बाद मैने 30 रुपये का डाक टिकट दे दिया. इसमें उसके दो रुपये बच गए लेकिन उन्होंने मेरे पैसे नहीं लौटाए. इसके बाद दो रुपये की रिकवरी के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को नोटिस भी भेजा लेकिन अभी तक कोई रिप्लाई नहीं आया. उनकी मांग है कि वे अपने बाकी के दो रुपये विभाग से चेक के जरिए ही लेना चाहते हैं.