दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन समेत इन देशों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी - नेगेटिव कोविड रिपोर्ट

केंद्र ने कोविड मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे चीन और अन्य पांच देशों से आगमन पर आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. एक जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य है (rt pcr test must).

rt pcr test must
आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य

By

Published : Dec 29, 2022, 3:54 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 4:00 PM IST

नई दिल्ली : चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी से नेगेटिव कोविड रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य होगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंडाविया ने कहा कि ऐसे यात्रियों को अपनी यात्रा से पहले हवाई सुविधा पोर्टल पर अपनी आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट साझा करनी होगी.

उन्होंने कहा कि भारत की यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर कोविड जांच करानी होगी. मंत्री ने कहा कि यह नियम भारत पहुंचने पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दो प्रतिशत यात्रियों के यादृच्छिक (रैंडम) परीक्षण के अतिरिक्त है.

कुछ देशों में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, सरकार ने सतर्कता बरतते हुए कोविड दिशानिर्देशों को सख्त किया है. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

गौरतलब है कि मंडाविया ने शनिवार को ही इसके संकेत दे दिए थे. उन्होंने कहा था कि, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से आगमन में आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य होगा. केंद्र ने कहा है कि अगर इन देशों से आने वाले किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या उसका परीक्षण पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे क्वारंटाइन में रखा जाएगा.

इस बीच, राज्यों को अलर्ट मोड पर रहने और पॉजिटिव मामलों में नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम अनुक्रमण में तेजी लाने के लिए भी कहा गया है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 268 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,77,915 पर पहुंच गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,552 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण के एक मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,6968 हो गई.

पढ़ें- China में बढ़ रहा कोविड Subvariant, दिमाग पर इस तरह कर सकता है हमला

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 29, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details