दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सियासी मुकाबला, खाकी शॉर्टस जलाने के विरोध में चड्डी कैंपेन - कर्नाटक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चड्डी कैंपेन

कर्नाटक में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया की ओर से खाकी शॉर्ट्स जलाने के आह्वान के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से चड्डी कैंपेन चलाया गया है.

RSS workers start 'chaddi' campaign to counter Cong move of burning khaki shorts
कर्नाटक में सियासी मुकाबला, खाकी शॉर्टस जलाने के विरोध में चड्डी कैंपेन

By

Published : Jun 7, 2022, 1:56 PM IST

मांड्या:कर्नाटक में भगवाकरण के विरोध में विपक्षी कांग्रेस द्वारा खाकी शॉर्ट्स को जलाने के अभियान का मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने एक नया तरीका ढूंढ निकाला है. आरएसएस कार्यकर्ता घरों से शॉर्ट्स और निक्कर इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और इसे विपक्षी नेता सिद्धारमैया को देने के लिए बेंगलुरु में कांग्रेस मुख्यालय भेजना शुरू कर दिया है.

इस कदम से राज्य के लोगों में आक्रोश है. मांड्या जिले में केआर के पेट यूनिट के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में खाकी शॉर्ट्स जलाने के सिद्धारमैया के आह्वान की निंदा करते हुए शॉर्ट्स से भरा एक डब्बा पार्सल भेजा है. आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि विपक्षी नेता बड़ी संख्या में खाकी शॉर्ट्स नहीं जला पाएंगे जो उन्हें भेजे जाएंगे. कार्यकर्ता गांवों में घर-घर गए और इस्तेमाल किए हुए शॉर्ट्स और निक्कर्स इकट्ठा किये.

बाद में उन्होंने सैकड़ों शॉर्ट्स और निक्कर्स को एक बॉक्स में पैक किया और इसे बेंगलुरु कांग्रेस कार्यालय में भेज दिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश के आवास के सामने खाकी शॉर्ट्स जलाए थे. एनएसयूआई के कार्यकर्ता स्कूली छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया था. सत्तारूढ़ भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी और इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- सब इंस्पेक्टर पर सौतेली बेटी, साली के यौन शोषण का मामला दर्ज

बाद में कांग्रेस की राज्य इकाई ने खाकी शॉर्ट्स जलाना शुरू कर दिया. अपनी नीतियों और कार्यक्रमों में आरएसएस विचारधारा लागू करने का आरोप लगाते हुए सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना की. सूत्रों के अनुसार, आरएसएस के इस अभियान को पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं चलाये जाने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details