दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

third wave से निपटने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देगा RSS - आरएसएस लेटेस्ट न्यूज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को कहा कि वह देशभर में अपने कार्यकर्ताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि कोविड-19 महामारी की संभावित तीसरी लहर आने पर वे प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की सहायता कर सकें.

तीसरी
तीसरी

By

Published : Jul 11, 2021, 9:38 PM IST

नई दिल्ली : संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम में एक विशेष मॉड्यूल होगा, जिससे कार्यकर्ता सभी आवश्यक उपायों से माताओं और बच्चों की सहायता कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर, देशभर में कार्यकर्ताओं का विशेष प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा, जिससे वे प्रशासन का सहयोग कर पीड़ितों की सहायता कर सकें. आंबेकर ने कहा कि एक बार प्रशिक्षण मिलने के बाद यह कार्यकर्ता समाज का मनोबल बढ़ाएंगे और स्थिति से निपटने के लिए लोगों को उचित समय पर सभी आवश्यक जानकारी देंगे.

उन्होंने कहा कि विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एक अगस्त से शुरू होगा. कुछ स्थानों पर प्रशिक्षण देर से शुरू हो सकता है लेकिन सभी प्रशिक्षण कार्यक्रम अगस्त के अंत तक पूरे होंगे. आंबेकर ने कहा कि सितंबर से, प्रत्येक गांव और शहर में जन जागरण अभियान के तहत और लोगों तथा सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाएगा. संघ पदाधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सतना में आरएसएस अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक की बैठक में महामारी की दूसरी लहर की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा प्रांतों में दी जा रही सेवाओं की समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें :RSS चीफ परखेंगे 'भविष्य की नीतियां', कोरोना काल में साढ़े 4 करोड़ से ज्यादा भोजन के पैकेट बांटे
आंबेकर ने कहा कि महामारी के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और संघ की शाखाओं का संचालन देशभर में शुरू हो गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details