दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में सरकारी आवासीय स्कूलों में आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर : एसएफआई का आरोप - Camp for physical activities

कर्नाटक में एसएफआई ने सरकारी आवासीय विद्यालयों में योग शिविर के आयोजन पर आपत्ति जतायी है. संगठन का आरोप है कि ये आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर है.

RSS Training Camps at Govt Residential schools: SFI Allegation
कर्नाटक में सरकारी आवासीय स्कूलों में आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर : एसएफआई का आरोप

By

Published : Oct 11, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 1:42 PM IST

कोलार : एसएफआई संगठन ने आरोप लगाया कि मोरारजी देसाई सरकारी आवासीय विद्यालयों में 'शारीरिक गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, योग और राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा देने की पहल' शिविर का आयोजन आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर है. संगठन ने इसपर आपत्ति जतायी है.

एसएफआई के राज्य सचिव वासुदेव रेड्डी ने कहा, 'कोलार जिले के मुलबागिलु तालुक के कूटंदलहल्ली गांव के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में इस शिविर के आयोजन का विरोध किया गया है. समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने खुद कोलार और उत्तर कन्नड़ जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालयों में इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने की सिफारिश और अनुमति दी है.

यह भगवा शिक्षा प्रणाली का हिस्सा है. सरकारी स्कूलों को आरएसएस के हवाले करना खतरनाक है. राज्य सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. अन्यथा सभी राज्य में लड़ेंगे.' हिजाब विवाद समेत पाठ्यपुस्तकों के नाम पर सांप्रदायिकता पैदा करने का काम भाजपा सरकार पहले ही कर चुकी है. अब कैंप लगाकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की

कोलार में प्रेरणा प्रतिष्ठान के नाम से, उत्तर कन्नड़ जिले में अक्षय सेवा प्रतिष्ठान के नाम पर अनुमति प्रदान की गई है. बताया जाता है कि इस शिविर में युवाओं को व्यक्तित्व विकास शिविर, योग, राष्ट्रीय चिंतन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 7 अगस्त से शुरू हुआ यह कैंप एक हफ्ते तक चलेगा. कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी (KREIS) ने शारीरिक गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास, योग और राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा देने की पहल के लिए इस शिविर का आयोजन किया.

सरकारी स्कूलों में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर पर कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा, 'सरकारी आवासीय विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविरों के लिए आरएसएस को अनुमति देना याद नहीं है. हमने व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के लिए अन्य संगठनों को अनुमति दी. मुझे नहीं लगता कि आरएसएस ने प्रशिक्षण शिविरों के लिए भी अनुमति मांगी.'

Last Updated : Oct 11, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details