कोलार : एसएफआई संगठन ने आरोप लगाया कि मोरारजी देसाई सरकारी आवासीय विद्यालयों में 'शारीरिक गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, योग और राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा देने की पहल' शिविर का आयोजन आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर है. संगठन ने इसपर आपत्ति जतायी है.
एसएफआई के राज्य सचिव वासुदेव रेड्डी ने कहा, 'कोलार जिले के मुलबागिलु तालुक के कूटंदलहल्ली गांव के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में इस शिविर के आयोजन का विरोध किया गया है. समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने खुद कोलार और उत्तर कन्नड़ जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालयों में इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने की सिफारिश और अनुमति दी है.
यह भगवा शिक्षा प्रणाली का हिस्सा है. सरकारी स्कूलों को आरएसएस के हवाले करना खतरनाक है. राज्य सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. अन्यथा सभी राज्य में लड़ेंगे.' हिजाब विवाद समेत पाठ्यपुस्तकों के नाम पर सांप्रदायिकता पैदा करने का काम भाजपा सरकार पहले ही कर चुकी है. अब कैंप लगाकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.