दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UP Election 2022 : RSS की लगने लगीं शाखाएं, हर गांव में लहराएगा हिंदुत्व का झंडा!

कोरोना का असर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) की शाखाओं पर भी पड़ा था और संघ की शाखाएं लगनी बंद हो गयी थीं. अब RSS अपनी सभी शाखाओं को दोबारा से संचालित करने लगा है.

rss
rss

By

Published : Nov 15, 2021, 6:43 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) कोरोना काल में बंद हुई अपनी सभी शाखाओं को चुनाव (UP Election 2022) से पहले दोबारा शुरू कर रहा है. केवल अवध क्षेत्र में ही संघ की करीब 18000 शाखाएं लगती थीं. यह शाखाएं पार्कों और खुले स्थानों पर लगाई जाती थी. शहरों के साथ में गांव की भी शाखाएं शामिल थीं. अब चुनाव को देखते हुए आरएसएस (RSS) अपनी सभी शाखाओं को दोबारा शुरू कर रहा है. खास तौर पर न्याय पंचायत स्तर पर संघ खुद को बेहतर तरीके से सक्रिय कर रहा है.

संघ, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए जमीनी स्तर पर विस्तार बनाने का काम करता रहा है. जबसे भाजपा (BJP) की स्थापना हुई तब से ही संघ ने हमेशा अपने कार्यक्रमों के जरिये भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाया है. इनमें सबसे अहम हिस्सा होती हैं संघ की शाखाएं. इन शाखाओं में आने वाले लोग समाज के बीच जाकर बीजेपी के समर्थित मुद्दों को उठाते हैं, जिनके जरिये भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनता है. साल 2020 में जबसे कोरोना का संक्रमण फैला तब से पार्कों और गांवों में लगने वाली संघ की शाखाओं को बंद कर दिया गया था, जिनको अब दोबारा शुरू किया जा रहा है.

RSS अपनी सभी शाखाओं को दोबारा से संचालित करने लगा है.

आरएसएस के सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह ने बताया कि संघ की सभी शाखाओं को दोबारा शुरू किया जा रहा है. अधिकांश शुरू भी की जा चुकी हैं. मैदान और पार्कों में अब फिर से शाखाएं लगायी जा रही हैं. 2025 में संघ की स्थापना के 100 साल पूरे हो जाएंगे. हर गांव में संघ की शाखा लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि 1754 न्याय पंचायतों में हम काम कर रहे हैं. 1848 शाखाएं लगा रहे हैं. 174 खण्ड अवध प्रान्त में काम किया जा रहा है. 2022 में सभी पंचायतों में काम होगा. आजादी के 75 वर्ष पर होने वाले अमृत महोत्सव के तहत अवध प्रान्त में 25 जिला इकाइयों में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

पढ़ेंःबच्चों का धर्मांतरण कराने वाले गलत, घर से ही देना होगा संस्कार : मोहन भागवत

ABOUT THE AUTHOR

...view details