लखनऊ : प्रख्यात संघ विचारक संजय जोशी का महात्मा गांधी की हत्या और सावरकर को लेकर बयान सामने आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रह चुके संजय जोशी ने शुक्रवार को सावरकर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर को साजिश के तहत महात्मा गांधी की हत्या का सातवां आरोपी बनाया गया. उन्होंने गांधी नेहरू परिवार पर हमेशा सावरकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.
'राजनीतिक कारणों से सावरकर पर विवाद'
गोमती नगर स्थित आईएमआरटी कॉलेज में सावरकर की 55वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में संजय जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सावरकर संघर्ष गाथा का वर्णन किया और कहा कि सावरकर पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने लोकमान्य तिलक को राजी कर पहली बार विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी.