दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संघ विचारक संजय जोशी ने कांग्रेस पर लगाया सावरकर को अपमानित करने का आरोप - संघ विचारक संजय जोशी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विचारक संजय जोशी ने लखनऊ में कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने वीर सावरकर के व्यक्तित्व का सही मूल्यांकन नहीं किया. नेहरू गांधी परिवार ने हमेशा उनको निशाने पर रखा और उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया.

संजय जोशी
संजय जोशी

By

Published : Feb 27, 2021, 3:57 PM IST

लखनऊ : प्रख्यात संघ विचारक संजय जोशी का महात्मा गांधी की हत्या और सावरकर को लेकर बयान सामने आया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रह चुके संजय जोशी ने शुक्रवार को सावरकर की पुण्यतिथि पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में कहा कि वीर सावरकर को साजिश के तहत महात्मा गांधी की हत्या का सातवां आरोपी बनाया गया. उन्होंने गांधी नेहरू परिवार पर हमेशा सावरकर को अपमानित करने का आरोप लगाया.

'राजनीतिक कारणों से सावरकर पर विवाद'

गोमती नगर स्थित आईएमआरटी कॉलेज में सावरकर की 55वीं पुण्यतिथि पर आयोजित एक व्याख्यान कार्यक्रम में संजय जोशी मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सावरकर संघर्ष गाथा का वर्णन किया और कहा कि सावरकर पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने लोकमान्य तिलक को राजी कर पहली बार विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी.

संजय जोशी का बयान

पढ़ें- स्पेशल डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह संभालेंगे सीआरपीएफ महानिदेशक का प्रभार

'कांग्रेस के विरोध के कारण नहीं मिला भारत रत्न'

जोशी ने कहा कि कांग्रेस के विरोध के कारण सावरकर को अब तक भारत रत्न नहीं मिला. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में सावरकर को भारत रत्न देने का प्रस्ताव भेजा गया था. उस समय आर नारायणन राष्ट्रपति थे. उन्होंने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा सावरकर पर राजनीति करती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details