दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरएसएस और सेवा भारती ने शुरू की कोविड रेस्पॉन्स टीम, ऐसे करेंगे मदद - सेवा भारती

आरएसएस और उसकी संबद्ध इकाई सेवा भारती ने कोरोना संक्रमित लोगों की मदद करने के लिए कोविड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है. इस टीम का काम कोरोना महामारी से संबंधित हर तरह के संसाधनों को एकत्रित कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना होगा.

RSS
RSS

By

Published : May 8, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच कई गैर सरकारी संगठन भी जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे हैं. ऐसे में आरएसएस और उसकी संबद्ध इकाई सेवा भारती ने भी देशभर में फैले अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों और उनके परिजनों की मदद करने का कार्य कर रहे हैं. शनिवार को आरएसएस और सेवा भारती द्वारा एक कोविड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया, जिसमें कई अन्य सामाजिक, धार्मिक, उद्योग और गैर सरकारी संगठन भी सम्मिलित हैं.

इस टीम का उद्देश्य कोरोना महामारी से संबंधित हर तरह के संसाधनों को एकत्रित कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना होगा. इसके अलावा टीम लोगों के बीच कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने, संक्रमित हो कर ठीक हुए लोगों को प्लाज़मा डोनेट करने और होम आइसोलेशन में ही किस तरह खुद को स्वस्थ करें, इसकी भी जानकारी देने का काम करेगी.

संबंधित विषयों पर देंगे आवश्यक नीतिगत सुझाव

कोविड रिस्पांस टीम के संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि सेवा कार्यों के अलावा यह टीम सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और अन्य संबंधित विषयों पर आवश्यक नीतिगत सुझाव भी देगी. इसके अलावा टीम ने ऑक्सीजन सुविधायुक्त आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन वैन, कोविड हेल्पलाइन, कोविड मरीजों के घर तक भोजन व आयुर्वेदिक दवाइयां पहुंचाने और मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने की भी योजना बनाई है.

आरएसएस और सेवा भारती की पहल से अब तक 500 बेड के आइसोलेशन सेंटर, 6 ऑक्सीजन बेड से लैस कुल 7 ऑक्सीजन वैन, 28000 परिवारों तक भोजन वितरण, 803 प्लाज़्मा डोनेशन और 1300 सीटी स्कैन जैसे कार्य कराए जा चुके हैं. इसके अलावा अब तक 2619 मृतकों के दाह संस्कार की व्यवस्था सेवा भारती द्वारा कराई गई है. गुरमीत सिंह ने जानकारी दी कि इस कार्य में कोविड रिस्पॉन्स टीम के द्वारा जारी हेल्पलाइन में कुल 1200 स्वयंसेवक और 130 डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं दे रहे हैं और अब तक 88000 कॉल उनके पास मदद के लिए आए हैं.

नकारात्मकता कम करने पर होगा फोकस

कोरोना संक्रमित लोगों और उनके परिजनों में भय व्याप्त होना भी उनकी बिगड़ती सेहत का मुख्य कारण हो सकता है. इसके अलावा लोगों के बीच नकारात्मकता कम करने के लिए भी सेवा भारती ने और कोविड रिस्पांस टीम ने योजना तैयार की है. इस प्रकल्प में सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से देश की जानी मानी हस्तियां लोगों को संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाने का काम करेंगी.

पढ़ेंःकम लागत में बना दी कारगर 'जुगाड़', यूट्यूब देख बनाया सस्ता ऑक्सीजन फ्लो मीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details