नई दिल्ली : कोरोना महामारी के दूसरे दौर में लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच कई गैर सरकारी संगठन भी जरूरतमंदों की सेवा करने में जुटे हैं. ऐसे में आरएसएस और उसकी संबद्ध इकाई सेवा भारती ने भी देशभर में फैले अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों और उनके परिजनों की मदद करने का कार्य कर रहे हैं. शनिवार को आरएसएस और सेवा भारती द्वारा एक कोविड रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया, जिसमें कई अन्य सामाजिक, धार्मिक, उद्योग और गैर सरकारी संगठन भी सम्मिलित हैं.
इस टीम का उद्देश्य कोरोना महामारी से संबंधित हर तरह के संसाधनों को एकत्रित कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना होगा. इसके अलावा टीम लोगों के बीच कोविड संक्रमण के प्रति जागरूकता फैलाने, संक्रमित हो कर ठीक हुए लोगों को प्लाज़मा डोनेट करने और होम आइसोलेशन में ही किस तरह खुद को स्वस्थ करें, इसकी भी जानकारी देने का काम करेगी.
संबंधित विषयों पर देंगे आवश्यक नीतिगत सुझाव
कोविड रिस्पांस टीम के संयोजक लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने आज एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी दी कि सेवा कार्यों के अलावा यह टीम सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और अन्य संबंधित विषयों पर आवश्यक नीतिगत सुझाव भी देगी. इसके अलावा टीम ने ऑक्सीजन सुविधायुक्त आइसोलेशन सेंटर, ऑक्सीजन वैन, कोविड हेल्पलाइन, कोविड मरीजों के घर तक भोजन व आयुर्वेदिक दवाइयां पहुंचाने और मृतकों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार करने की भी योजना बनाई है.