जोधपुर.भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव ने कहा है कि (Ram Madhav Big Statement) सरकार ने कश्मीर को ठीक किया है. थोड़ा अभी बाकी है, वो भी ठीक करेंगे. जीरो टॉलरेंस नीति पुरानी बिरियानी खिलाने की नीति से कहीं भारी है.
रविवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित सोशल मीडिया कन्वेंशन में शामिल होने आए राम माधव ने पीओके और बलूचिस्तान के भारत में विलय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मोदीजी आ गए हैं, इसलिए सबको जल्दी हो रही है. हमें देश को इतना सशक्त और हर दृष्टि से मजबूत बनाना है कि हर पीओके में रहने वाला या बलूचिस्तान में रहने वाला खुद बोले कि हमें भारत में रहना है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में मौजूद कुछ तत्वों को ठीक करना होगा. केवल माइनॉरिटी नहीं है, गलवान हाय बोलने वाले (Galwan Tweet Controversy) जैसे भी कई हैं, जो मुख्य धारा के हैं. ऐसे तत्वों को ठीक करना होगा. कश्मीर में पहले जहां अलग देश की मांग होती थी, आज वे कह रहे हैं हमारा राज्य तो दे दो. वो देंगे, लेकिन पूरा ठीक करने के बाद. मोदी राज में दुनिया में भारत की धाक बढ़ी है.
गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा सरकार के निर्देश पर पीओके पर वापस भारत का कब्जा करने के बयान पर फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर सेना के बयान पर तंज कसा था. जिसका कई लोगों ने समर्थन भी किया था. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर के विश्व संवाद केंद्र की ओर से रविवार को कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग सत्रों में राम माधव, कपिल मिश्रा, अजीत भारती एवं पूर्व न्यायाधीश एचआर पवार ने अपना उद्बोधन दिया.