दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में मौजूद गलवान हाय बोलने वाले तत्वों को ठीक करना होगा : राम माधव

राम माधव ने देश के हालातों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जोधपुर में रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि भारत को सशक्त और हर दृष्टि से मजबूत बनाना है. इसके लिए देश में मौजूद गलवान हाय बोलने वाले तत्वों को भी ठीक करना होगा. आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य ने पीओके और बलूचिस्तान को लेकर भी बड़ी बात कही.

Member of National Working Committee of RSS, Ram Madhav Big Statement
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव.

By

Published : Nov 27, 2022, 9:15 PM IST

जोधपुर.भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री और आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव ने कहा है कि (Ram Madhav Big Statement) सरकार ने कश्मीर को ठीक किया है. थोड़ा अभी बाकी है, वो भी ठीक करेंगे. जीरो टॉलरेंस नीति पुरानी बिरियानी खिलाने की नीति से कहीं भारी है.

रविवार को एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में आयोजित सोशल मीडिया कन्वेंशन में शामिल होने आए राम माधव ने पीओके और बलूचिस्तान के भारत में विलय को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मोदीजी आ गए हैं, इसलिए सबको जल्दी हो रही है. हमें देश को इतना सशक्त और हर दृष्टि से मजबूत बनाना है कि हर पीओके में रहने वाला या बलूचिस्तान में रहने वाला खुद बोले कि हमें भारत में रहना है.

आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य राम माधव.

उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में मौजूद कुछ तत्वों को ठीक करना होगा. केवल माइनॉरिटी नहीं है, गलवान हाय बोलने वाले (Galwan Tweet Controversy) जैसे भी कई हैं, जो मुख्य धारा के हैं. ऐसे तत्वों को ठीक करना होगा. कश्मीर में पहले जहां अलग देश की मांग होती थी, आज वे कह रहे हैं हमारा राज्य तो दे दो. वो देंगे, लेकिन पूरा ठीक करने के बाद. मोदी राज में दुनिया में भारत की धाक बढ़ी है.

गौरतलब है कि भारतीय सेना द्वारा सरकार के निर्देश पर पीओके पर वापस भारत का कब्जा करने के बयान पर फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने सोशल मीडिया पर सेना के बयान पर तंज कसा था. जिसका कई लोगों ने समर्थन भी किया था. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर के विश्व संवाद केंद्र की ओर से रविवार को कन्वेंशन का आयोजन किया गया, जिसमें अलग-अलग सत्रों में राम माधव, कपिल मिश्रा, अजीत भारती एवं पूर्व न्यायाधीश एचआर पवार ने अपना उद्बोधन दिया.

चीन को लगातार जवाब दे रहे हैं : राम माधाव ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कोई खून की नदी नहीं बही है. जबकि हमने एक दिन 350 स्थानों पर पत्थरबाजी भी देखी है. 2014 से पहले आतंक से डर कर हम जीते थे, आज आतंकी हमसे डर रहे हैं. हम चीन से लड़ रहे हैं, पाकिस्तान कोई बड़ी बात नहीं है. फिल्म इंडस्ट्री में बैठे कुछ लोग ट्वीट कर रहे हैं, वह एक तरह का उन्माद है.

पढे़ं :श्रद्धा मर्डर केस को दुर्घटना बता कर अपराध पर पर्दा डाल रहे गहलोत : कपिल मिश्रा

पहले हर साल पांच से छह हजार बार चीन सीमा पर उल्लघंन करता था. आज कोशिश करते हैं तो डिप्लोमेसी के साथ-साथ सेना लेकर भी खड़े हो जाते हैं. जब चीन 50 हजार सैनिक लेकर आया तो हम भी (Ram Madhav on China and Pakistan) इतने ही पहुंचे थे. जब कोई गलवान हाय कहता है तो यह हमारा हाय है. धरातल पर हम जवाब दे रहे हैं. चीन आठ में से पांच स्थान से वापस पीछे लौटा है, जबकि उसकी नीति रही है जहां कब्जा किया वो तो उसका है और जिसका दावा कर रहा है उसकी बात करो.

इकोनॉमी ने रफ्तार पकड़ी है, जल्दी टेक ऑफ होगी : सत्र के दौरान सवाल जवाब में उन्होंने देश की इकोनॉमी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कोरोना के चलते पूरी दुनिया प्रभावित हुई है. यूरोपियन देशों की हालत खराब है. डॉलर के मुकाबले रुपया गिरा है, लेकिन फिर भी हम मजबूत हैं. उसके साथ रूबल में भी कारोबार शुरू कर दिया है. हमारा मानना है कि हमारी इकोनॉमी ने वापस रफ्तार पकड़ी है. अगले दो साल में यह टेक ऑफ हो जाएगी. आज हमारी 3 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है. जल्दी 5 ट्रिलियन और 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details