कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के ABVP सदस्यों को देशभक्ति सिखाने की बात सामने आने के बाद राजनीतिक दलों ने उनपर तंज करना शुरु कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने गुरुवार को इस पर टिप्पणी करते हुए आरएसएस-मिथुन चक्रवर्ती की तीखी आलोचना की. कुणाल घोष का दावा है कि मिथुन चक्रवर्ती एबीवीपी से पूर्ण रूप से अनभिज्ञ हैं. उन्होंने आरएसएस को मिथुन से यह पूछने की सलाह दी कि वह गोमांस का सेवन करते हैं या नहीं.
सौरव गांगुली पर कुणाल घोष ने कहा "अच्छा ऑलराउंडर". मैं दादा का फैन हूं. उनके सवाल में ही उनका जवाब छुपा है. जरूर वह कुछ ऐसा कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें इस सवाल का सामना करना पड़ रहा है. मैं क्रिकेटर सौरव का फैन हूं. बंगाल की शान. अच्छा ऑलराउंडर. मैं इस पर कोई विवाद नहीं चाहता. उन्हें केवल इस बात पर विचार करना चाहिए कि उन पर सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं, किसी और पर क्यों नहीं.