दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इस महीने राजस्थान दौरे पर आयेंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत - corona guidelines

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत इस माह चित्तौड़ और जोधपुर प्रवास पर रहेंगे. संघ की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार वह तीन दिन उदयपुर और एक दिन भीलवाड़ा में भी रहेंगे.

mohan bhagwat
mohan bhagwat

By

Published : Sep 1, 2021, 8:31 PM IST

जयपुर :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सितंबर में राजस्थान प्रवास पर आयेंगे. प्रवास के दौरान प्रथम चरण में 17 से 20 सितम्बर चार दिन के लिए चित्तौड़ क्षेत्र व द्वितीय चरण में 24 से 26 सितंबर तक जोधपुर क्षेत्र के प्रवास पर पहुंचेंगे. भागवत पहले चरण में 17 से 20 सितंबर यानी 4 दिन के लिए चित्तौड़ और द्वितीय चरण में 24 से 26 सितंबर तक 3 दिन जोधपुर प्रवास पर आएंगे. इस महीने वे कुल 7 दिन में राजस्थान प्रवास पर रहेंगे.

संघ की ओर से जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आरएसएस के सरसंघचालक 3 दिन उदयपुर में और 1 दिन भीलवाड़ा में भी रहेंगे. उदयपुर में वे संघ के संगठन व जागरण श्रेणी के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. वहीं प्रवास के दौरान तीनों दिन कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा. प्रवास के दौरान कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा.

सरसंघचालक और सरकार्यवाह मिलकर संघ के सभी प्रांतों का प्रतिवर्ष प्रवास करते हैं और इस बार चित्तौड़ व जोधपुर प्रांत को यह प्रवास मिला है. संघ की क्षेत्र रचना के अनुसार वर्ष में एक बार प्रत्येक क्षेत्र में सरसंघचालक का प्रवास रहता है और इसी प्रवास क्रम में पिछले वर्ष वे जयपुर आए थे. इस बार चित्तौड़गढ़ और जोधपुर प्रांत मिलाकर कुल 7 दिन का प्रवास कार्यक्रम बना है.

पढ़ेंःयूपी की सियासत : ब्राह्मणों को रिझाने के लिए बीजेपी चली सपा-बसपा की राह, जानिए क्या है 'पॉलिटिक्स'

ABOUT THE AUTHOR

...view details