मेरठ:राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली नगर में पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मसभा को संबोधित किया. मोहन भागवत ने कहा कि सच जानने के लिए मनुष्य का पवित्र होना जरूरी है. वो मुजफ्फरनगर के खतौली में संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.
आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को मेरठ आ रहे हैं. वे मोदीपुरम स्थित सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत दोपहर बाद मेरठ पहुंचेंगे. काफी समय के बाद सर संघचालक मोहन भागवत का मेरठ आगमन हो रहा है.
आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'भारत के जल संसाधन: मुद्दे, चुनौतियां व समाधान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें मोहन भागवत अपने विचार रखेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर कुलपति आरके मित्तल और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एनके तनेजा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यकक्रम में शामिल रहेंगे.