नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध कृषक इकाई भारतीय किसान संघ ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन और मौन रह कर अपना विरोध जताया, लेकिन पूरे प्रकरण पर किसान संघ की राय बाकी किसान संगठनों से अलग है.
जहां एक ओर कृषि कानूनों के विरोध में लामबंद किसान संगठन इसे भाजपा और आरएसएस की साजिश बता रहे हैं, वहीं किसान संघ ने घटना के वीडियो के आधार पर कहा है कि असली किसान कभी हिंसक प्रदर्शन नहीं कर सकते. भारतीय किसान संघ के मुताबिक, घटना में लिप्त लोग किसान नहीं, बल्कि विविध राजनीतिक पार्टियों के थे और वामपंथी तरीकों से घटना को अंजाम दिया गया.
गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को वाम दल सीपीएम से संबद्ध किसान संगठन ऑल इंडिया किसान सभा ने प्रेस कांफ्रेंस कर घटना के लिए आरएसएस और भाजपा कि सुनियोजित साजिश को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि एक योजना के तहत नेता बयान दे रहे हैं और उसके बाद तीन राज्यों में किसानों की हत्या हुई है.
वहीं संघ से संबद्ध किसान संगठन ने घटना के लिये वामपंथी विचारधारा से प्रेरित लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया है. भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री बद्रीनारायण चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो व्यक्तव्य के जरिये घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने एक वीडियो का जिक्रकिया, जिसमें एक शख्स लाठियों से जमीन पर पड़े एक व्यक्ति को पीट रहा है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में विरोध प्रदर्शन का यह तरीका कतई उचित नहीं है. प्रदर्शनकारियों को कम से कम दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाई गई, इसका लिहाज करना चाहिये था.