दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आज हरियाणा के पानीपत में RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की तीन दिवसीय बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

आज हरियाणा में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की अहम बैठक हो गई है. तीन दिवसीय बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में देशभर से संघ के 1400 से ज्यादा सदस्य हिस्सा लेंगे.

rss meeting in panipat
rss meeting in panipat

By

Published : Mar 11, 2023, 8:56 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 9:58 AM IST

पानीपत: आज समालखा के पट्टीकल्याणा गांव में आरएसएस की अहम बैठक शुरू हो गई है. पट्टीकल्याणा के सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की तीन दिवसीय बैठक का आयोजन होगा. 14 मार्च तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक के बारे में आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक सुनील आम्बेकर ने बताया कि ये अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की सबसे अहम सभा होती है.

देशभर से 1400 से ज्यादा सदस्य लेंगे हिस्सा: सभा में पिछले साल किए गए कामों की समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा आगे किए जाने वालों कामों की योजना बनाई जाएगी. इस साल अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा संघ की बैठक पानीपत जिले के समालखा कस्बे के पट्टीकल्याणा गांव के सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में होगी. इस बैठक में देशभर से संघ के 1400 से ज्यादा सदस्य हिस्सा लेंगे. इस बैठक में 34 संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे.

बैठक में कौन कौन होगा शामिल: इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी, विविध संगठनों के पदाधिकारी, सभी क्षेत्र और संघचालक, कार्यवाह मौजूद रहेंगे. साल 2025 में संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने जा रहे हैं. प्रतिनिधि सभा में शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार योजना 2022-23 की समीक्षा और अनुभव के आधार पर 2023-24 की कार्य योजना बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बना पेपर लीक का हब, युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हरियाणा सरकार- सुरजेवाला

नए लोगों को संघ से जोड़ना लक्ष्य: इस साल के कामों की समीक्षा के साथ बैठक में आने वाले समय में करने वाले कार्यों की योजना बनाई जाएगी. संघ का उद्देश्य है कि साल 2025 तक नए लोगों को संघ से जोड़ा जाए. इसके अलावा 2023-24 की कार्य योजना तैयार कर उसपर काम किया जाए. समाज को स्वावलंबी बनाने, सेवा कार्यों का विस्तार, समाज में सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने, पर्यावरण संरक्षण, अमृतकाल के तहत देशभर में क्या कार्य किए जाएं? ये सभी विषय शाखा के माध्यम से स्वयंसेवकों द्वारा समाज में चलाए जाते हैं. सभा में भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण वर्ष के बारे में भी विशेष वक्तव्य जारी किये जाएंगे.

Last Updated : Mar 12, 2023, 9:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details