दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरएसएस के संयुक्त महासचिव अरुण कुमार राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक होंगे - राजनीतिक मुद्दों के लिए समन्वयक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ का समन्वयक नियुक्त किया है. उन्होंने कृष्ण गोपाल का स्थान लिया है.

अरुण कुमार
अरुण कुमार

By

Published : Jul 12, 2021, 12:36 AM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को अपने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ का समन्वयक बनाकर महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन की शुरुआत की.

उन्होंने एक अन्य संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल का स्थान लिया है, जिन्होंने 2015 में कार्यभार संभाला था. मध्य प्रदेश के चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की चल रही बैठक में इस बदलाव की घोषणा की गई.

संपर्क करने पर आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि अरुण कुमार भाजपा सहित राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ के समन्वयक होंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है.

पढ़ें - यूपी में जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को सांप्रदायिक रंग देने वाले देश के 'दुश्मन' : नकवी

इस साल की शुरुआत में, आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को महासचिव और अरुण कुमार के साथ रामदत्त चक्रधर को संयुक्त महासचिव के रूप में पदोन्नत करके अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details