नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को अपने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ का समन्वयक बनाकर महत्वपूर्ण संगठनात्मक परिवर्तन की शुरुआत की.
उन्होंने एक अन्य संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल का स्थान लिया है, जिन्होंने 2015 में कार्यभार संभाला था. मध्य प्रदेश के चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की चल रही बैठक में इस बदलाव की घोषणा की गई.
संपर्क करने पर आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि अरुण कुमार भाजपा सहित राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ के समन्वयक होंगे. उन्होंने आगे कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है.