नागपुर : आरएसएस मुख्यालय रेकी मामले (RSS headquarters recce Nagpur) में नागपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत हैं. श्रीनगर से गिरफ्तार किए गए चार आतंकवादियों में से एक की पहचान हो गई है. यह आतंकी नागपुर में आरएसएस मुख्यालय की रेकी में शामिल था. 2021 की शुरुआत में नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में रेकी की गई थी.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में श्रीनगर से चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं.
पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार शख्स आतंकी संगठन 'जैश-ए-मोहम्मद' से जुड़ा है. इसने जुलाई में आरएसएस मुख्यालय की 'रेकी' (RSS headquarters recce) का असफल प्रयास किया था.
अधिकारी ने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा जिले का निवासी रईस शेख (30) टोह लेने के मकसद से 13 जुलाई को नागपुर आया था.
अधिकारी ने दावा किया कि शेख ने 14 जुलाई को महल क्षेत्र में उस इलाके का दौरा किया जहां आरएसएस का मुख्यालय स्थित है, लेकिन वहां भारी पुलिस तैनाती देखकर वह वहां से चला गया.