जशपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार शाम 5 बजे जशपुर पहुंचे. तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार को वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय मुख्यालय में वे रात्रि विश्राम करेगें. RSS chief reached Jashpur. सोमवार को जशपुर में आरएसएस के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
जनजातिय गौरव दिवस समारोह का करेंगें आगाज: सोमवार को मोहन भागवत सुबह आश्रम में प्रार्थना सभा और शाखा में शामिल होंगे. दोपहर 12 बजे भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोहन भागवत जनजातिय गौरव दिवस समारोह का आगाज करेंगें. इस दौरान संघ प्रमुख विशाल शोभा यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे.
यह भी पढ़ें:RSS प्रमुख मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए राजनीतिक मायने
दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे भागवत: संघ प्रमुख दोपहर 2 बजे दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण (mohan bhagwat unveil statue of Dilip Singh Judev) करेंगे. जिसके बाद ढाई बजे जनजातिय गौरव दिवस पर रणजीता स्टेडियम में आयोजित विशाल आमसभा को संबोधित करेगें. शाम 5 बजे आमसभा के समापन के बाद वापस कल्याण आश्रम पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगें.
मंगलवार को संघ प्रमुख अंबिकापुर होंगे रवाना: 15 नवंबर को मोहन भागवत पथ संचलन कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिसके लिए संघ प्रमुख अंबिकापुर रवाना होंगे. आरएसएस प्रमुख के इस दो दिवसीय प्रवास को लेकर जिले में उत्सव जैसा महौल देखने को मिल रहा है. शहर से लेकर गांव तक लोग उनके स्वागत करने और उद्बोधन सुनने के लिए उत्सुक नजर आ रहें हैं.
आरएसएस प्रमुख के दौरे पर बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल "भागवत के दौरे से भाजपा को कोई फायदा नहीं": आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "जब भी मोहन भागवत आते हैं, हिंदुत्व और धर्मांतरण जैसे मुद्दे उठने लगते हैं. उनके दौरे से भाजपा को अभी तक तो कोई फायदा नहीं हुआ है. पिछले समय आए थे मोहन भागवत जी, हमने आग्रह किया था कि कौशल्या माता मंदिर का दर्शन करने जाइए और हमारे आग्रह को स्वीकार करके वह गए भी, अच्छा लगा."