जींद:आज से तीन दिन के लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत हरियाणा के जींद शहर में रुकेंगे. इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. उनके सभी कार्यक्रम भिवानी रोड स्थित गोपाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किये गये हैं. इस दौरान संघ के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. संघ प्रमुख की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने डेरा डाल लिया है. भिवानी रोड और रोहतक रोड पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. उनके आगमन को लेकर शहर में विशेष तैयारी की गयी है. आरएसएस की ओर से प्रमुख चौक चौराहों को सजाया गया है.
शताब्दी वर्ष की तैयारी: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना 1925 में हुई थी. ऐसे में अगले साल संघ की स्थापना के सौ साल पूरे हो जाएंगे. शताब्दी वर्ष को लेकर संघ ने कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की है. संघ प्रमुख इन आयोजनों की तैयारी की समीक्षा करेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे.
आरएसएस के कार्यों की समीक्षा: आरएसएस से जुड़े कई संगठन है. संघ प्रमुख इन संगठनों के कार्यों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान राज्य में आरएसएस के प्रचार प्रसार और भविष्य की योजनाओं पर भी मंथन किया जाएगा. आरएसएस ने राज्य भर में 1200 स्थानों पर शाखा चलाने का संकल्प किया है. इसको लेकर कहां तक प्रगति हुई है, इसकी समीक्षा की जाएगी. प्रदेश भर के आरएसएस प्रचारकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक भी होगी.