नागपुर :संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. फिहाल वह नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी संगठन ने दी. संघ प्रमुख को कोरोना वार्ड में रखा गया है और उनकी तबीयत स्थिर बनी हुई है. फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रख रही है.
गौरतलब है कि मोहन भागवत ने इस साल मार्च में कोविड-19 वैक्सीन का टीका लिया था. उन्होंने नागपुर के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में उपन्यास कोरोनावायरस के खिलाफ टीका की अपनी पहली खुराक ली थी. हालांकि, उन्हें अभी तक वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं दी गई थी.
आरएसएस ने ट्वीट करते हुए कहा, 'RSS सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उसके सामान्य लक्षण हैं और उन्हें किंग्सवे अस्पताल नागपुर में भर्ती कराया गया है.' संघ के एक पदाधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि भागवत कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.