कानपुर: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अपने प्रवास के अंतिम दिन मंगलवार को नवाबगंज स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों संग बैठक की. उन्होंने पूरे दिन तीन अलग-अलग सत्रों में कुटुंब प्रबोधन, सेवा कार्यों व कई अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल सन 2025 में पूरे होंगे. शताब्दी वर्ष पूरा होते ही हर प्रांत के हर गांव में शाखा लगनी चाहिए. मंदिर, श्मशान, जलाशय आदि पर संपूर्ण हिंदू समाज का समान अधिकार होना चाहिए.
उन्होंने जोर देकर कहा कि जातिवाद समाज के लिए नासूर है, कोई बड़ा छोटा नहीं सब समान हैं. सभी जातियों राष्ट्र हित में योगदान रहा है. ऐसी कोई जाति नहीं, जिसमें महापुरुष न पैदा हुए हों. संघ प्रमुख ने कहा घोष शिविर में भले ही मौसम ने सहयोग नहीं किया, लेकिन स्वयंसेवकों ने बहुत मेहनत से वाद्य यंत्रों को बजाने का अभ्यास किया था. शिविर की सार्थकता तभी होगी जब यह अभ्यास लगातार जारी रहेगा.