दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोहन भागवत के सवाल, क्यों जाति व्यवस्था को इतना देते महत्व - भारत एट 2047

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हम अनावश्यक रूप से जाति और ऐसी ही कई व्यस्थाओं को महत्व देते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, वेशभूषा, संस्कृतियों में मामूली अंतर हैं, लेकिन हमें वृहद तस्वीर देखने तथा इन चीजों पर अटके नहीं रहने की समझ बनानी होगी. RSS chief Mohan Bhagwat.

Mohan Bhagwat, RSS chief
मोहन भागवत, आएसएस प्रमुख

By

Published : Aug 14, 2022, 1:39 PM IST

मुंबई : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि भारत जिस तरीके से विविधता को समेटे हुए है, उसके लिए दुनिया उसकी सराहना करती है. उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 'भारत एट 2047 : माय विजन माय एक्शन' पर एक कार्यक्रम को संबोधित किया.RSS chief Mohan Bhagwat.

उन्होंने कहा, 'जब विविधता को प्रभावी तरीके से आत्मसात करने की बात आती है, तो दुनिया भारत की ओर देखती है. दुनिया विरोधाभासों से भरी हुई लेकिन द्वंद्व से निपटने का हुनर केवल भारत के पास है.' भागवत ने कहा कि कई ऐतिहासिक घटनाएं रही हैं, जो हमें कभी नहीं बतायी गयी और न ही उचित तरीके से कभी पढ़ाई गयी. उन्होंने कहा, 'उदाहरण के लिए संस्कृत का व्याकरण जिस स्थान से उपजा, वह भारत में नहीं है. क्या हमने कभी सवाल पूछा कि क्यों ?'

उन्होंने कहा, 'यह मुख्य रूप से इसलिए हुआ क्योंकि सबसे पहले हम अपना विवेक और ज्ञान भूल गए और बाद में हमारी जमीन पर विदेशी आक्रमणकर्ताओं ने कब्जा कर लिया जो मुख्यत: उत्तर पश्चिम क्षेत्र से आए थे. हम अनावश्यक रूप से जाति और अन्य ऐसी ही व्यवस्थाओं को महत्व देते हैं.' caste system in question.

उन्होंने कहा कि काम के लिए बनायी व्यवस्था का इस्तेमाल लोगों तथा समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने के लिए किया गया. उन्होंने कहा, 'हमारी भाषा, वेशभूषा, संस्कृतियों में मामूली अंतर हैं लेकिन हमें वृहद तस्वीर देखने तथा इन चीजों पर अटके नहीं रहने की समझ बनानी होगी.' आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'देश में सभी भाषाएं राष्ट्रीय भाषाएं हैं, विभिन्न जाति के सभी लोग मेरे हैं, हमें ऐसा प्रेम दिखाने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें : Population Control : भागवत के बयान पर कांग्रेस 'लाल', राकेश सिन्हा ने कांग्रेस को 'इतिहास' की याद दिलाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details