प्रयागराज :आरएसएस चीफ मोहन भागवत संगम तट पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय गंगा समग्र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रयागराज पहुंचे. झूंसी स्थित संघ कार्यालय में थोड़ी देर विश्राम करने के बाद वह शाम लगभग सात बजे गंगा पूजन के लिए संगम तट पहुंचे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने गंगा पूजन और आरती की. इसके साथ ही उन्होंने प्रवाहित जल में दीपदान किया. गंगा पूजन में उनके साथ शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र गिरी, केंद्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र मिथिलेश, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष गौतम भी शामिल हुए.
गंगा भारतवर्ष की जीवनदायिनी
पूजन के पश्चात संगम तट मौजूद गंगा समग्र कार्यकर्ताओं और जनसमुदाय के बीच मोहन भागवत का उद्बोधन हुआ. इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा भारतवर्ष की जीवनदायिनी होने के साथ-साथ यह जीवनदायिनी संस्कृति का प्रवाही आयाम है, जो कि युगों-युगों से चली आ रही है.
'धारा चलेगी, तो ही हमारा जीवन भी चलेगा'
प्रयागराज में मोहन भागवत ने कहा कि अनेक प्रवाहों को गंगा ने अपने में समाहित किया है. गंगा स्वयं अपरिवर्तित रहते हुए लोगों को पावन करती है. उन्होंने कहा है कि गंगा को भागीरथ ने मृत्युलोक में प्रवाहित किया था. गंगा भारतवर्ष का जीवन धारा का दृश्य रूप है. ये हमारी जीवन धारा का प्राण है. यदि गंगा की अविरल और निर्मल धारा चलेगी, तो ही हमारा जीवन भी चलेगा.
गंगा के निर्मलता के लिए अपील
दो दिवसीय गंगा समग्र कार्यक्रम के सिलसिले में प्रयागराज पहुंचे मोहन भागवत ने कहा कि गंगा की धारा बहती रहेगी, तो दुनिया के सब पीड़ित लोग गंगा में डुबकी लगाकर शांति का अनुभव कर सकेंगे. उन्होंने मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन के स्थल त्रिवेणी को लेकर कहा है कि हम सब के भौतिक जीवन में भी गंगा प्रवाहित होती रहे, ऐसी मेरी कामना है. उन्होंने सभी लोगों से गंगा की अविरलता और निर्मलता के लिए काम करने की भी अपील की है.
बड़े हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना
संगम तट पर गंगा पूजन और आरती के बाद संघ प्रमुख बंधवा स्थित बड़े हनुमान मंदिर भी गए, जहां बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने विधि-विधान से पूजा कराई. संघ प्रमुख ने बड़े हनुमान जी की आरती की और शहर के कोतवाल कहे जाने वाले हनुमान जी से आशीर्वाद लिया. इस मौके पर मौके पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने भी संघ प्रमुख का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया. बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद संघ प्रमुख सीधे झूंसी स्थित संघ कार्यालय के लिए रवाना हो गए.
संघ प्रमुख इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल