दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्मशाला में दलाई लामा से मुलाकात की. दलाई लामा के आवास पर हुई बैठक एक घंटे तक चली. भागवत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और धर्मशाला के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.

Dalai Lama Mohan Bhagwat  (file photo)
दलाई लामा मोहन भागवत (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 20, 2021, 4:31 PM IST

धर्मशाला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सोमवार को यहां तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) से मुलाकात की. मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा के आवास पर हुई बैठक एक घंटे तक चली.

दलाई लामा ने 15 दिसंबर से जनता से मिलना शुरू कर दिया है. जनता के साथ उनकी बातचीत 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद रोक दी गई थी. निर्वासित तिब्बती सरकार के अध्यक्ष पेन्पा सेरिंग, उनके मंत्रिमंडल और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष सोनम टेम्पेल ने भी आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की.

दलाई लामा के साथ भागवत की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, सेरिंग ने कहा, 'मैं बैठक में नहीं था, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने मानवता के व्यापक हित से संबंधित मुद्दों पर बात की होगी.'

पढ़ें- सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी है : राहुल गांधी

भागवत हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और धर्मशाला के पांच दिवसीय दौरे पर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details