धर्मशाला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सोमवार को यहां तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा (Dalai Lama) से मुलाकात की. मैकलोडगंज स्थित दलाई लामा के आवास पर हुई बैठक एक घंटे तक चली.
दलाई लामा ने 15 दिसंबर से जनता से मिलना शुरू कर दिया है. जनता के साथ उनकी बातचीत 2020 में कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद रोक दी गई थी. निर्वासित तिब्बती सरकार के अध्यक्ष पेन्पा सेरिंग, उनके मंत्रिमंडल और निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष सोनम टेम्पेल ने भी आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की.
दलाई लामा के साथ भागवत की मुलाकात के बारे में पूछे जाने पर, सेरिंग ने कहा, 'मैं बैठक में नहीं था, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्होंने मानवता के व्यापक हित से संबंधित मुद्दों पर बात की होगी.'