हल्द्वानी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत प्रदेश संगठन को धार देने के लिए हल्द्वानी के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने 'परिवार प्रबोधन' कार्यक्रम में संघ परिवार से जुड़े 2,500 लोगों को संबोधित किया.
इस कार्यक्रम में सरसंघचालक मोहन भागवत ने कार्यक्रम में धर्मांतरण को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा है कि कैसे धर्मांतरण हो जाता है? छोटे से स्वार्थ, शादी के लिए हिंदू लड़कियां और लड़के दूसरे धर्मों को कैसे अपनाते हैं? जो लोग ऐसा करते हैं, वो गलत करते हैं. क्या हम अपने बच्चों का ठीक पालन-पोषण नहीं करते? हमें अपने बच्चों को घर में ये शिक्षाएं देनी होंगी. हमें उनके अंदर धर्म के प्रति आदर का भाव उत्पन करना होगा.
धर्म के प्रति गौरव का संस्कार देना होगा : इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमको इसका संस्कार घर में देने पड़ेंगे. अपने धर्म और पूजा पाठ के प्रति बच्चों को आदर और गर्व करना सिखाना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी भाषा, वेशभूषा, भवन, भोजन, भ्रमण और भजन को अपनी परंपरा के मुताबिक करना चाहिए. तब ही भारत विश्व गुरु बन सकता है. भारत के विकास के लिए अपनी समाज शैली में बदलाव लाना होगा.
ये भी पढ़ें:समाज कुटुंब के आधार पर चलता है, हिंदू जागेगा तो विश्व जागेगा: मोहन भागवत
भागवत ने कहा कि हमारे देश के लड़के-लड़कियां दूसरे धर्म में जाकर शादी कर रहे हैं, जो चिंताजनक है. मोहन भागवत ने आगे कहा कि किसी भी देश को कमजोर करने के लिए दूसरी शक्तियां उस देश के युवाओं को नशे की गर्त में डालने का प्रयास करती हैं.