हल्द्वानी :आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत इन दिनों तीन दिवसीय हल्द्वानी प्रवास पर हैं. रविवार को प्रवास के दूसरे दिन मोहन भागवत के साथ संघ के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में संघ परिवार के ढाई हजार लोग शामिल हुए. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि समाज कुटुंब के आधार पर चलता है. सभी एक-दूसरे की निर्भरता को मानकर चलेंगे तो समाज ठीक से चलेगा.
हल्द्वानी में संघ के परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि समाज में सभी को एक साथ व्यवहार करना है. यही कुटुंब सिखाता है. समाज में सभी को ऊंच-नीच, जात-पात से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है. जिस तरह से पूरा भारत एक कुटुंब है. उसी तरह से हम सभी लोग इस भारत माता के परिवार हैं. सभी को मिल जुलकर एक साथ रहने की जरूरत है. जिस तरह से गाय हमारी माता है वैसे ही सृष्टि भी हमारी माता है और हमें पूरी तरह से मानवता के साथ रहना है. मानवता निभाना परिवार का अहम हिस्सा है और हमारा कुटुंब स्वार्थ से बंधा नहीं है.
इसके अलावा मोहन भागवत ने कहा कि परिवार में अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, जिससे कि हमारे बच्चे हमारे पुराने संस्कारों को जीवित रख सकें. इसके अलावा पूरा परिवार सप्ताह में 1 दिन बैठकर एक साथ भजन कीर्तन भी करे और सामूहिक घर का बना हुआ भोजन भी करे. इससे परिवार में खुशहाली भी आएगी और परिवार को बल भी मिलेगा. अपने बच्चों को बाहर जाने से नहीं रोकें, बल्कि उन्हें कैसे रहना है, यह सिखाएं.