रायपुर:कांग्रेस के निमंत्रण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर और वीआईपी चौक स्थित राम मंदिर पहुंचे. संघ प्रमुख के साथ संघ के प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना एवं महानगर संघचालक महेश बिड़ला ने भी कौशल्या माता और राम जी का दर्शन किया. छत्तीसगढ़ के चंदखुरी को माता कौशल्या का जन्मस्थान कहा जाता है. यहां मां कौशल्या का मंदिर है. यह सातवीं शताब्दी का माना जाता है. यहां भगवान श्रीराम की माता कौशल्या की प्रतिमा स्थापित है और रामलला उनकी गोद में विराजमान हैं.
मोहन भागवत ने किया कौशल्या माता मंदिर का दर्शन समन्वय समिति की बैठक में होंगे शामिल: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रदेश के 240 से ज्यादा पदाधिकारी रायपुर के जैनम मानस भवन में आयोजित समन्वय समिति की बैठक के लिए रायपुर आए हुए हैं. आरएसएस कि यह बैठक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक आयोजित की गई. बैठक के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस प्रमुख को कहा था कि वह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं तो कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर जाकर जरूर दर्शन करें. आरएसएस की बैठक खत्म होने के बाद सोमवार को आरएसएस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने कहा था कि कांग्रेस की तरफ से हमें कोई निमंत्रण नहीं आया है.
कांग्रेस ने आरएसएस पदाधिकारियों को आमंत्रित किया:संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य के निमंत्रण नहीं आने वाले बयान के बाद कांग्रेस नेता गिरीश दुबे ने रायपुर के जैनम मानस भवन जाकर आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात की. उन्होंने रायपुर के कौशल्या माता मंदिर और राम मंदिर दर्शन करने का निमंत्रण दिया. इसके बाद आज सुबह आरएसएस प्रमुख, संघ के प्रांत संघचालक डॉ पूर्णेन्दु सक्सेना और महानगर संघचालक महेश बिड़ला के साथ माता कौशल्या और राम भगवान का दर्शन करने पहुंचे.
यह भी पढ़ें:RSS प्रमुख मोहन भागवत ने किया कौशल्या माता मंदिर का दर्शन, कांग्रेस नेताओं ने कल दिया था आमंत्रण
गौठान देखने के लिए भी आमंत्रित किया: सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि '' हमने मोहन भागवत जी को माता कौशल्या मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया था. मुझे विश्वास है कि वहां पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी. मंदिर का नया स्वरूप, मां कौशल्या की ममता, भांचा राम की शक्ति का उन्हें एहसास हुआ होगा.''
सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह भी कहा है कि '' हम उन्हें गौठान देखने के लिए भी आमंत्रित करते हैं, जिससे गौ माता की सेवा, उन्हें उत्पादकता से जोड़ना जान सकें. संस्कृत अनिवार्य विषय के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के अंतर्गत तैयार शानदार स्कूल भी यदि देखेंगे तो शिक्षा, संस्कार, आधुनिकता एक साथ जोड़ना भी सीख सकेंगे.''
सुशील आनंद ने आरएसएस पर कसा तंज: आरएसएस प्रमुख के मंदिर दर्शन को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद ने कहा "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत माता कौशल्या के मंदिर का दर्शन करने गए. हमे पूरा भरोसा है माता कौशल्या के मंदिर में दर्शन करके उन्हें प्रसन्नता हुई होगी. आत्मिक शांति की अनुभूति हुई होगी. यह अफसोस जनक है कि उन्होंने माता कौशल्या के दर्शन के लिए कांग्रेस के औपचारिक आमंत्रण का इंतजार किया. मुख्यमंत्री ने उनसे गो माता के संरक्षण के लिये चलाई जा रही गोधन न्याय योजना, गोठनों और बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए खोले गए आत्मानन्द स्कूलों का भी अवलोकन करने को कहा था. यदि वे वहां गए होते, तो उन्हें इस योजनाओं को देख कर और खुशी होती कि देश मे एक ऐसी सरकार भी है, जो गो माता के साथ बच्चों के भविष्य का भी ध्यान रख रही."
मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ दौरा "कांग्रेस आस्था में भी करती है राजनीति": आरएसएस प्रमुख के मंदिर के दर्शन पर कांग्रेस के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा " कांग्रेस कौशल्या माता मंदिर को लेकर राजनीति कर रही है. कांग्रेस को सारी चीजों में केवल राजनीति दिखाई देती है. जब कांग्रेस के आमंत्रण पर संघ प्रमुख कौशल्या माता मंदिर गये, तो आखिर स्वागत करने मंदिर में कौन था. धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा "जिन्होंने आमंत्रण दिया, क्या वह मंदिर में उपस्थित थे? सारी बातों को राजनीति से जोड़ना उचित नहीं. हम स्वयं राम गमन पथ, गोठान देखना चाहते हैं. लेकिन सरकार हमें दिखाने की स्थिति में नहीं है. आस्था के विषय को राजनीति से ऊपर रखना चाहिए. लेकिन कांग्रेस आस्था में भी राजनीति करती है."