दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आरएसएस के शीर्ष निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय की 19 और 20 मार्च को बेंगलुरु में बैठक - All India House of Representatives

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की 19 और 20 मार्च को बैठक होगी. एबीपीएस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के निर्णय लेने वाली सभा है.

rss annual meeting
rss annual meeting

By

Published : Mar 14, 2021, 7:51 PM IST

बेंगलुरु :राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (एबीपीएस) की 19 और 20 मार्च को यहां बैठक होगी.

आरएसएस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि एबीपीएस की बैठक 19 मार्च को जनसेवा विद्या केन्द्र में शुरू होकर 20 मार्च को समाप्त होगी.

एबीपीएस की बैठक साल में एक बार देश के अलग अलग शहर में होती है. इस बार यह बैठक कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में हो रही है.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में आरएसएस के कार्यों का दायरा बढ़ाने और संगठनात्मक कार्यों के विस्तार तथा समेकन की योजना बनाने पर चर्चा की जाएगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, संगठनात्मक कार्यों में शाखाओं में सुधार, प्रशिक्षण शिविरों की संख्या बढा़ना, विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा नवीन प्रथाओं और अनुभवों को साझा किया जाना और आगामी वर्षों के लिये अन्य गतिविधियों की योजना बनाना शामिल है.

पढ़ें-मार्च में होगा आरएसएस का दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन बेंगलुरु में

बैठक में आरएसएस के निर्वाचित प्रतिनिधियों तथा विभिन्न सदस्यों के शरीक होने की उम्मीद है.

बैठक में राष्ट्र सेविका समिति की महिला प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details