दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RSS के विभिन्न संगठनों की छत्तीसगढ़ में 10-12 सितंबर तक होगी समन्वय बैठक

आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 सो 12 सितंबर तक होगी. इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

RSS
आरएसएस

By

Published : Sep 1, 2022, 4:46 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक 10-12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगी जिसमें सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों आदि के बारे में गहन चर्चा की जाएगी. आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों के बारे में चर्चा की जाएगी.

आंबेकर ने कहा कि अखिल भारतीय स्तर की यह व्यापक समन्वय बैठक प्रति वर्ष एक बार आयोजित होती है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित पांच सह सरकार्यवाह एवं प्रमुख पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. इसमें भारतीय मजदूर संघ से हिरण्यमय पांड्या एवं वी सुरेन्द्रन, विश्व हिन्दू परिषद से आलोक कुमार एवं मिलिंद परांडे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से आशीष चौहान एवं निधि त्रिपाठी शामिल होंगे. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा संगठन महामंत्री बी एल संतोष भी हिस्सा लेंगे.

संघ की समन्वय बैठक में भारतीय किसान संघ के दिनेश कुलकर्णी, विद्या भारतीय के रामकृष्ण राव, जी एम काशीपति शामिल होंगे. इसमें राष्ट्र सेविका समिति, वनवासी कल्याण आश्रम आदि से प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. आंबेकर ने कहा कि इस बैठक में सभी अपने अपने कार्य एवं उपलब्धियों पर प्रस्तुति देते हैं और कार्यो के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं. उन्होंने बताया कि बैठक में सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों आदि के बारे में गहन चर्चा की जाती है. उन्होंने बताया कि संघ ऐसे संगठनों में कार्यरत सक्रिय स्वयंसेवकों के साथ समन्वय रखता है.

ये भी पढ़ें - भागवत बोले, भारत को दुनिया के लिये आदर्श समाज बनाने की दिशा में काम कर रहा है आरएसएस

Last Updated : Sep 1, 2022, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details